संविदा शिक्षकों के सहारे चलेंगे मेडिकल कॉलेज

shailendra gupta
भोपाल। स्कूलों की तरह डॉक्टरी की पढ़ाई भी संविदा शिक्षकों के सहारे होगी। मेडिकल कॉलेजों में बड़ी संख्या में शिक्षकों की कमी के चलते चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने यह रास्ता निकाला है। इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर संचालनालय ने शासन को भेजा है। यह पूरी कवायद प्रदेश में खुलने जा रहे नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए की जा रही है।

प्रदेश में शहडोल, विदिशा, रतलाम, दतिया, खण्डवा, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में केन्द्र सरकार के सहयोग से मेडिकल कॉलेज खोले जाने हैं। इनमें शिवपुरी और छिंदवाड़ा छोड़ बाकी कॉलेजों के लिए केन्द्र से एमओयू भी पिछले महीने किया जा चुका है। केन्द्र ने 2016-17 के शैक्षणिक सत्र से इन कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों में दाखिला शुरू करने के लिए कहा है। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने तैयारी भी शुरू कर दी है। कॉलेज खोलने के लिए सबसे बड़ी चुनौती शिक्षकों के पद भरने की है। हर कॉलेज में लगभग 100 शिक्षकों की जरूरत होगी। इनमें आधे प्रोफेसर-रीडर और लगभग उतने ही अस्स्टिेंट प्रोफेसर के पद हैं।

चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अधिकारियों ने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसरों की सीधी भर्ती होती है, इसलिए ये पद भरना आसान हैं, लेकिन रीडर और प्रोफसरों के पद भरने में कठिनाई होगी। इन पदों को सीधी भर्ती से भरने का नियम नहीं है। मौजूदा कॉलेजों में पहले से ही रीडर-प्रोफसरों की भारी कमी है। लिहाजा संविदा शिक्षकों की नियुक्ति करने की तैयारी है। इसके बाद मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को निरीक्षण के लिए आवेदन किया जाएगा।

एकमुश्त होगा वेतन
संविदा पर नियुक्त शिक्षकों को एकमुश्त वेतन दिया जाएगा। संचालनालय के अधिकारियों ने बताया कि प्रोफेसर को डेढ़ लाख रुपए वेतन देने का प्रस्ताव है। इसी तरह से रीडर और असिस्टेंट प्रोफेसर के वेतन भी प्रस्तावित किए गए हैं। संविदा शिक्षक 70 साल तक नौकरी कर सकेंगे। बता दें कि निजी मेडिकल कॉलजों में शिक्षकों की अधिकतम उम्र 70 साल है, लेकिन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 65 साल ही है। सेवानिवृति के बाद सरकारी कॉलेजों के अधिकतर प्रोफेसर निजी कॉलेज ज्वाइन कर लेते हैं।

कॉलेजों शिक्षकों की संविदा नियुक्ति का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इस पर शासन स्तर से ही निर्णय होना है।
डॉ. एनएम श्रीवास्तव
प्रभारी संचालक, चिकित्सा शिक्षा

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!