नर्मदा को प्रदूषण से मुक्त रखने का आव्हान: मोटर साईकल रैली

shailendra gupta
अमित शर्मा/लाड़क़ई। माॅ नर्मदा को स्वच्छ व प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए अखिल भारतीय माॅ नर्मदा भक्तमंडल के उपेन्द्र बाबा के द्वारा मोटर साइकिल से नर्मदा यात्रा की जा रही है। इस दौरान इनके द्वारा नर्मदा नदी के संरक्षण स्वच्छता एवं प्रदूषित होती माॅ नर्मदा को प्रदूषण से बचाने के बारे में विस्तृत रूप् से चर्चा की जा रही है। इनकी यात्रा औकालेश्वर से 15 दिसम्बर को प्रारम्भ हुई और 24 दिसम्बर को इनके द्वारा नसरूल्लागंज पहुॅचकर इस बारे में क्षेत्र के कई लोगो व स्कूलों में जाकर चर्चा की।

पर्यावरण एवं गौ संरक्षण के तहत निकाली जा रही इस मोटर साइकिल यात्रा के दौरान वह लगातार स्कूलो में पहुॅचकर चर्चा कर रहे है व माॅ नर्मदा का महत्व हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है। और हमें कितने फायदे लगातार प्राप्त होते है। माॅ नर्मदा को कलयुग की अवतरणी के रूप में माना गया है। जिसके दर्षन मात्र से ही पापों से मुक्ति हो जाती है। इसके बाबजूद भी हमारे द्वारा माॅ नर्मदा का संरक्षण करने के स्थान पर लोगो द्वारा प्रदूपित करने में कोई कसर नही छोडी है। माॅ रेवा के तट पर बसे हुए ग्रामो में हालात कुछ ज्यादा ही खराब है और इसके जिम्मेदार भी हम सभी लोग है।

उपेन्द्र बाबा के द्वारा अपने इस अभियान के तहत बच्चों को स्कूल में पहुॅचकर माॅ रेवा के बारे में समझाईस देने के साथ ही सफाई अभियान के लिए जागृत किया जा रहा है। अपनी यात्रा में वह अभी तक 7 विद्यालयों में पहुॅचकर बच्चों से चर्चा कर चुके है। नर्मदा तट पर बसे हुए ग्रामीणो के बीच पहुॅचने के साथ ही नगर के प्रबृद्धजनों के बीच बैठकर भी वह लगातार चर्चा कर रहे है।

नर्मदा तट पर ही मौजूद रहने वाले संतो के साथ मिलकर भी वह जागृति लाने का प्रयास कर रहे है। ग्रामीणों की बैठक लेकर उन्हें समझाना और माॅ नर्मदा के महत्व को बताने का काम भी उनके द्वारा किया गया है। उपका लक्ष्य लाखो लोगो को इस बात का संकल्प दिलाना है कि हम माॅ रेवा को पवित्र रखे और अपनी भक्ति में विवके के अनुसार नर्मदा नदी में उपयोग करें। साथ ही गंदगी से मुक्त करते हुए इसे स्वच्छ बनाने का पूरा प्रयास करे। उनकी इस यात्रा के तहत कई लोगो के द्वारा उनसे चर्चा भी की गई और माॅ रेवा की स्वच्छता का संकल्प भी लिया गया।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!