धाकड़ गैस ऐजेन्सी पर मिला ऐसा झोलझाल, पढ़ेंगे तो चौंक जाएंगे आप

shailendra gupta
जगदीश शुक्ला/मुरैना। सामान्यत: रसोई गैस ऐजेन्सी संचालक आपके सिलेण्डरों से थोड़ी थोड़ी गैस चोरी कर लेते हैं, जिससे सिलेण्डर का वजन कम हो जाता है परंतु धाकड़ गैस ऐजेन्सी पर तो ऐसा गड़बड़झाला मिला कि आप पढ़ेंगे तो चौंक जाएंगे।

यहां हुई एक प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान खाली गैस सिलेण्डर का वजन निर्धारित मानक से ज्यादा मिला, स्वभाविक है उतने ही वजन की गैस चोरी की गई। अब जांच यह की जा रही है कि ऐजेन्सी संचालक ने खाली सिलेण्डरों का वजन कैसे बढ़ाया होगा।

अंचल के कैलारस कस्बे में गैस उपभोक्ताओं की घटतौली की शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ़ ने राजस्व अमले के साथ गैस एजेन्सी के गोदाम पर छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान गैस गोदाम पर खाली गैस सिलेण्डर निर्धारित से अधिक वजन के मिले। एजेन्सी संचालक इस दौरान स्टॉक रजिस्टर भी अधिकारियों को नहीं दिखा पाया। इसी प्रकार एजेन्सी पर किसी आकस्मिक आगजनी की घटना से निपटने के लिये फायर फायटर भी एक्सपायरी डेट का मिला।

कार्यवाही के दौरान गोदाम के पास एक खाद ब्यापारी के यहां काला बाजारी के लिये रखे खाद के कुछ कट्टे भी जप्त किये गये। अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ़ ने खाद एवं गैस एजेन्सी के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने के संकेत दिये हैं। कार्यवाही के दौरान पूर्व एसडीएम मालवीय,तहसीलदार सर्बेस यादव,नगर निरीक्षक अजय चानना,एसआई गौरव शर्मा आदि मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार कस्बे की धाकड़ गैस एजेन्सी पर विगत काफी समय से उपभोक्ताओं द्वारा घटतौली की शिकायत की जा रही थी। शिकायतों के मद्देनजर आज अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ़ अजय कटेसरिया अन्य राजस्ब अधिकारियों के साथ धाकड़ गैस एजेन्सी पर पहुंचे। अनुविभागीय अधिकारी अजय कटेसरिया ने एजेन्सी पर पहुंचकर संचालक से स्टॉक रजिस्टर की मांग की जिसे वह कार्यवाही समाप्त होने तक प्रस्तुत नहीं कर सका। इस दौरान राजस्ब अधिकारियों ने गोदाम पर उपलब्ध गैस सिलेण्डरों की तोल की तो अधिकारी उस समय हक्के-बक्के रह गये जब गैस सिलेण्डरों की तौल निर्धारित से अधिक मिली।

कुुछ खाली गैस सिलेण्डरों में निर्धारित से अधिक बजन मिला। संदेह है कि एजेन्सी के तौल कांटे में जिससे उपभोक्ताओं को सिलेण्डर तौले जाते हैं,उसमें हेराफेरी की गई है। बताया जाता है कि संचालक द्वारा सिलेण्डरों से गैस निकालकर कम बजन को ही तौल कांटे में हेराफेरी कर उपभोक्ताओं को चूना लगाया जा रहा था। संचालक द्वारा स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराये जाने से उपभोक्ताओं की शिकायत के सही होने की संभावना बढ़ गईं हैं।

फायर फाईटर भी था एक्सपायरी
अनुविभागीय अधिकारी ने गैस गोदाम के निरीक्षण के दौरान पाया कि गैस एजेन्सी पर किसी आकस्मिक घटना से निपटने के लिये रखा फायर फाईटर भी एक्सपायरी डेट का था,इस कारण किसी प्रकार की आकस्मिक आगजनी की घटना के दौरान फायर फाईटर के काम नहीं करने से किसी प्रकार की बड़ी दुर्घटना की संभावना थी। अनुविभागीय अधिकारी अजय कटेसरिया ने गैस एजेन्सी पर मिली अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने की बात कही है।

काली फिल्म चढ़ी गाड़ी भी पकड़ी
अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ़ जब कैलारस से कार्यवाही कर बापस लौट रहे थे,तभी गुजरात से पास काली फिल्म चड़ी एक कार पर उनकी नजर पड़ी। अनुविभागीय अधिकारी ने गाड़ी क्रमांक जीए10 एपी 2223 को रूकबाकर कार्यवाही के निर्देश देते हुए उसे थाने पहुंचाया।

25 कट्टे खाद मिला
कैलारस पहुंचे अनुविभागीय अधिकारी अजय कटेसरिया को खाद नहीं मिलने के कारण परेशान कुछ किसानों ने अवगत कराया कि कस्बे का एक दुकानदार यूरिया खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा किसानों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए किसानों को संबंधित दुकानदार के यहां खाद खरीदने के लिये पहुंचाया। किसानों केे पीछे ही अनुविभागीय अधिकारी ने बीरेन्द्र धाकड़ की दुकान पर से कालाबाजारी के लिये रखे 25 कट्टे खाद बरामद कर थाने पहुंचाये।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!