महेश मिश्रा/भिंड। भिंड मे एक भवन निर्माण ठेकेदार की दंबगई सामने आई है. ठेकेदार ने एक महिला के मकान बनाने का ठेका लिया औऱ काम पूरा नही करने पर महिला द्बारा पैसे बापस मागंने पर दंबग ठेकेदार द्बारा महिला की मारपीट का मामला सामने आया है. ठेकेदार की दंबगई का शिकार हुयी महिला ने थाने पहुच कर ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है पुलिश ने दंबग ठेकेदार को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया है।
मेहगांव थाने में खडी रो रही यह महिला महिला का नाम पूनम जैन है। पूनम जैन एक दंबग ठेकेदार द्बारा मारपीट करने की शिकायत ले कर थाने पहुची है. महिला का आरोप है कि उसने अपना मकान बनवाने का ठेका स्थानीय ठेकेदार रामाधार चोबे को दिया था। दंबग ठेकेदार ने मकान बनाने का पूरा पैसा पहले ही ले लिया औऱ मकान अधूरा छोड दिया। पूनम द्बारा अपने पैसे वापस मांगने पर कथित दबंग ठेकेदार द्बारा मारपीट कर भागा दिया औऱ पैसा भी बापस नहीं दिया।
महिला की शिकायत पर पुलिश ने दंबग ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी ठेके दार को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया है।
उदयभान सिहं यादब
टीआई,मेहगांब थाना
मुद्दे की बात
दंबग ठेकेदार के खिलाफ पुलिश ने मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे तो पहुंचा दिया है लेकिन पीडित पूनम जैन का ठेकेदार पर से बकाया पैसा दिलाने की बात अभी भी अधूरी है। पीडित महिला का पैसा आखिर कब बापस मिलेगा।