ग्वालियर। एक ओर सरकार किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में उजाले की बात करती है। वहीं इस सिंचाई के मौसम में डबरा के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 100 गांवों की बिजली बसूली के नाम पर काटकर हजारा ग्रामवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त करते हुये असुरक्षित कर दिया है।
इस लाइट के काटे जाने से जहां राष्ट्रीय उत्पादन सिंचाई के अभाव में प्रभावित होगा वहीं फसल भी कम होगी। गरीबी बढ़ेगी, अपराध बढ़ेंगे। बकाया बसूली के नाम पर 500 से अधिक पंपों की बिजली काट दी गई है। तथा ग्राम खड़वई, खजुरिहाई, सुरवई, गोवरा, मेहगांव, किटौरा, पिछोर केन्द, आंतरी, अमरौल, बड़की सराय, चीनोर, करहिया तथा अन्य अनेक गांवों में मनमाने ढंग से बिजली काटकर गांववासियों को परेषान कर दिया है।