कैलारस/मुरैना। थाने के सामने सोमवार को एक बोलेरो पर मप्र शासन लिखा था, लेकिन जीप के अंदर बैठे पांच लोग हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। चूंकि वाहन पर मप्र शासन लिखा था, इसलिए कोई उस पर हाथ नहीं डाल रहा था, लेकिन जब जुए की खबर पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने जीप को चारों तरफ से घेर लिया और उसके अंदर जुआ खेल रहे जुआरियों को दबोच लिया।
पुलिस ने जीप के अंदर जुआ खेल रहे प्रीतम धाकड़, दिनेश शर्मा, मंटू जगा, व किशोरी को दबोच लिया। जुआरियों के पास से पुलिस को 700 रुपए व ताश की गड्डी बरामद की है और जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जीप क्रमांक एमपी 06 सीए 1273 पहले किसी शासकीय विभाग में किराए पर लगी थी। तभी इस पर मप्र शासन लिखाया गया था, लेकिन बाद में यह जीप टैक्सी में चलने लगी। मालिक ने मप्र शासन शब्द नहीं हटाया। इसी बात का फायदा उठाकर लोग जीप को कहीं भी खड़ा करके जुआ खेलते थे।