भोपाल। नवभारत टाइम्स, सूरत के पत्रकार यग्नेश मेहता ने विश्व हिन्दू परिषद के सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर दावा किया है कि रविवार को मध्यप्रदेश में विश्व हिन्दू परिषद ने 6 लाख लोगों की घर वापसी कराई।
यह घरवापसी एक साथ हुई या अलग अलग इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है परंतु यह जरूरी बताया है कि इसी दिन केरल में भी घर वापसी हुई जबकि शेष भारत में मोदी के इंकार के बाद घर वापसी के कार्यक्रम रोक लिए गए। पढ़िए यह खबर:—
मोदी हुए नाराज तो वीएचपी ने रोकी 'घर वापसी'
यग्नेश मेहता, सूरत। विश्व हिंदू परिषद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाखुशी के कारण फिलहाल अपने ‘घर वापसी' कार्यक्रम पर रोक लगाने का फैसला किया है। वीएचपी के कार्यकर्ताओं को मौखिक आदेश दिया गया है कि फिलहाल घर वापसी कार्यक्रमों को रोक लिया जाए। यह निर्देश शनिवार को गुजरात के वलसाड में 500 ईसाई आदिवासियों के पुनर्धर्मांतरण के कार्यक्रम पर पैदा विवाद के बाद दिया गया है।
वीएचपी से जुड़े एक सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त बताया, कहा जा रहा है कि शनिवार को हुए कार्यक्रम पर प्रधानमंत्री ने नाखुश जताई है। इस बीच, मध्यप्रदेश में संगठन ने दावा किया है कि रविवार को 6 लाख लोगों की घर वापसी कराई गई। केरल में भी कम से कम 30 दलित आदिवासियों का पुनधर्मांतरण कराया गया। वीएचपी सूत्र का कहना है कि फिलहाल 40 लाख धर्मांतरणों पर रोक लगाई गई है।
हालांकि वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा ने कहा कि कार्यकर्ताओं को कोई नया कार्यक्रम शुरू या बंद करने के कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। गुजरात के ही अन्य वीएचपी नेता का कहना है कि परिषद पर सरकार का कोई दबाव नहीं है और उसकी गतिविधियां पहले की योजना के तहत जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि परिषद इस बात को ध्यान में रखती है कि उसके काम से समाज में नफरत न फैले।
नवभारत टाइम्स में इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें