आतंक का नया नाम शेरा किरार मारा गया

ग्वालियर। पिछले दिनों 1 पुलिस अधिकारी की चौकी में घुसकर हत्या करने एवं 3 व्यापारियों को सरेराह गोलियां मारने वाला बदमाश शेरा किरार आज अलसुबह एक पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। पुलिस ने शेरा पर 15 हजार कर इनाम घोषित किया था।

बीते दिनों शेरा किरार गिरोह द्वारा अंजाम दी गई वारदात के बाद ग्वालियर में दहशत का माहौल था एवं यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। बदमाशों ने पुलिस चौकी में घुसकर अधिकारी को मारा, घसीटा और गोलियों से भून डाला। इतना ही नहीं बदमाशों ने इससे पहले कई व्यापारियों पर भी हमला किया। हवाई फायर किए और यह सबकुछ भरे बाजार में होता रहा।

पुलिस किसी भी सूरत में इस नए गिरोह का सफाया करने चाहती थी। इस मामले में डीजीपी स्तर से सीधे आदेश दिए गए थे। खबर आ रही है कि आज महाराजपुरा थाना के लक्ष्मनगढ़ के पास शेरा के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने आधी रात से ही एम्बुश लगाना शुरू कर दिए थे और अलसुबह रौशनी होते ही शेरा की घेराबंदी की। पुलिस से घिरे शेरा ने पुलिस टीम पर फायर खोल दिया। जवाब में पुलिस टीम ने भी ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और अंतत: शेरा मारा गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!