इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक सात वर्षीय बच्चे के मुंह से अस्सी दांत निकाले जाने का मामला सामने आया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार ग्वालियर के ग्राम अंबा के रहने वाले बच्चे के मुंह में बाई ओर एक गठान हो गई थी जिससे बच्चा कॉफी परेशान हो रहा था। इसके पूर्व इसका इलाज ग्वालियर में किया गया, लेकिन वहां से उसे इंदौर भेजा गया।
शुक्रवार को परिजन इंदौर के एमवाय अस्पताल में दांत के डाक्टर को दिखाया तो जांच करने पर पता चला की बच्चे के मुहं में दांतों की ग्रोथ बढ रही है। जिसे चिकित्सकीय भाषा में ओडोनटोंम कहा जाता है।
जांच के बाद अपने अन्य डॉक्टरों की मदद से बच्चे का जटिल आपरेशन कर उसके मुंह से 80 दांत निकाले। डॉक्टरों के मुताबिक अब बच्चा स्वस्थ है। वहीं, इस तरह का पहला मामला सामने आने के बाद यह कौतूहल का विषय बन गया और बच्चे को देखने के लिए लोगों भी भीड जमा हो गई।