भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस को नए साल पर अब तक की सबसे बड़ी सौगात मिलने जा रही है। एक जनवरी से पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को महीने में एक दिन का सरकारी अवकाश मिलेगा। छुट्टी की इस नई व्यवस्था को लागू करने के लिए गृहमंत्री ने डीजीपी को निर्देश जारी किए हैं। अभी तक मध्यप्रदेश पुलिस को छुट्टी दिए जाने पर सिर्फ चर्चा होती थी।
अब यह चर्चा पुलिस के लिए हकीकत में बदल गई है। गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने नेहरू नगर पुलिस लाइन में सामुदायिक भवन के निर्माण के दौरान मध्यप्रदेश पुलिस को नए साल पर अब तक की सबसे बड़ी सौगात दी। गृहमंत्री ने एक जनवरी से पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को महीने में एक दिन की सरकारी छुट्टी देने का ऐलान किया।
मंच पर बोल रहे गृहमंत्री ने छुट्टी का ऐलान करते हुए डीजीपी सुरेंद्र सिंह को निर्देश दिए कि वे एक जनवरी से पुलिस को छुट्टी देने की व्यवस्था को लागू करें।