नई दिल्ली। दुनिया के सात अजूबों में शामिल भारत की पहचान ताजमहल को देखने के लिए ऑनलाइन टिकट सुविधा शुक्रवार से आरंभ हो गयी है। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री महेश शर्मा ने वेबसाइट को लॉंच किया। अब दुनिया के किसी भी कोने से टूरिस्ट ताजमहल की सीधी टिकट बुक कर सकते हैं। ताजमहल के साथ दिल्ली के नामचीन हुमायूं के मकबरे के लिए भी ई-टिकट बुक कराए जा सकेंगे। लेकिन पर्यटकों को ऑनलाइन टिकट खरीदना महंगा साबित होगा।
मिली जानकारी के अनुसार, एएसआई और आईआरसीटीसी ई-टिकट पर डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड, या नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान पर सर्विस टैक्स के साथ चार्ज भी वसूला जाएगा। लेकिन ई-टिकट के लिए पहचान पत्र भी पेश करना जरूरी होगा और यह टिकट केवल दो ही दिन के लिए मान्य रहेगी।
भारत-म्यांमार सीमा पर भूकंप...
ताजमहल के टिकट के लिए जितना पैसा एएसआई ले रही है, उससे कहीं अधिक पैसा आईआरसीटीसी सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग में ले रही है। टिकट पर आईआरसीटीसी 11.24 रुपये अतिरिक्त वसूल रही है।
ताजमहल और हुमायूं के मकबरे के लिए शुक्रवार से आरंभ हुए ऑनलाइन टिकट पर आईआरसीटीसी 11.24 रुपये अतिरिक्त वसूल रही है। जहां ताजमहल के काउंटर पर टिकट 20 रुपये का है वहीं 31.24 रुपये में ई-टिकट मिल रहा है। एक बार टिकट जारी होने के बाद ई-टिकट कैंसिल नहीं हो पाएगा और न ही टिकट के पैसे वापस होंगे।
आपको बता दें कि ताजमहल और हुमायूँ के मकबरे के लिए टिकट
से बुक कराई जा सकती है। ताजमहल की ई- टिकट तीन केटेगरी भारतीय, सार्क और विदेशी पर्यटक में बुक कराई जा सकती है। बुकिंग में देश की नागरिकता का विशेष रूप से उल्लेख करने के साथ ही पर्यटक की नाम, उम्र, आइडेंटिटी कार्ड नंबर, ई-मेल आईडी और फोन नंबर भी दर्ज करना होगा।
इसके साथ ही टिकट बुकिंग का समय भी फिक्स है। इसके लिए चार टाइम स्लॉट निर्धारित किए गए हैं। जिसमें सुबह 9 बजे से पहले, फिर 9-12, 12-3, 3-6 का समय होगा। एक बार अधिकतम 10 टिकट की बुक किए जा रहे हैं।