भोपाल। प्रदेश में सर्दी ने जोरदार वापसी की है. रीवा, सागर और उज्जैन संभागों के कई जिलों में शीतलहर के हालात बन गए हैं. उमरिया सबसे ठंडा रहा वहां रात का पारा 2.5 डिग्री तक उतर गया. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक कश्मीर से आ रहीं उत्तरी हवाओं की तेज रफ्तार के चलते यह स्थिति बनी है.
गुजरात और अरब सागर पर बना अपर एयर साईसर भी समाप्त हो गया है. इससे नमी खत्म हो गई और आसमान साफ होने से टेम्प्रेचर डाउन हो गया. शीतलहर के लिए अधिकतम तामपान का दस डिग्री तक उतर जाना और रात के पारे का समान्य से 5 डिग्री तक कम दर्ज होना जरूरी होता है. बैतूल, रीवा, उमरिया, सागर और उज्जैन संभागों के जिलों में शीतलहर के हालत बन गए हैं. आज भोपाल का पारा भी 6.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. बीती रात से ही ठंडी हवाएं चल रहीं थीं.
उधर, दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के ज्यातादर हिस्सों में कोहरा है जिससे ट्रेनों पर बुरा असर पड़ा है. घने कोहरे से रेल और हवाई यातायात दोनों ही बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. कोहरे की वजह से करीब 150 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इनमें से कई 21-21 घंटे लेट हैं. जबकि 10 फ्लाइट्स देरी से चल रही है और 15 फ्लाइट्स डिले हो गई हैं.
टेम्प्रेचर
बैतूल 3.2
रीवा 4.2
ग्वालियर 4.9
पचमढ़ी 4.9
उज्जैन 5.0
खजुराहो 5.0
सतना 5.5
जबलपुर 5.8
भोपाल 6.7
इंदौर 7.4
(तापमान डिग्री सेल्सियस)