भोपाल। खाद्य विभाग ने इंद्रपुरी में सांची की पैकिंग में संदिग्ध क्वालिटी का घी बेचने के मामले का खुलासा किया है। यह बिक्री एक दुकान पर की जा रही थी। विभाग के अफसर वहां खरीदार बनकर पहुंचे। उन्होंने दुकान संचालक संजय गुप्ता से आधा किलो घी खरीदा।
पैकेट मिलते ही टीम ने गुप्ता को अपना परिचय दिया। दुकान से 26 पैकेट नकली घी पकड़ा गया है। फिलहाल यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि घी नकली है या असली। खाद्य विभाग के अनुसार यह कार्रवाई इंद्रपुरी के सी सेक्टर में स्थित जय अंबे किराना स्टोर पर की गई।
दुकान पर पहुंचे खाद्य अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध घी की पैकिंग हूबहू सांची घी की तरह थी। जांच में वहां आधा किलो घी के 17 और एक किलो के नौ पैकेट मिले। दुकानदार का दावा था कि कुछ दिन पहले एक युवक ने उन्हें यह पैकेट बेचे थे। हालांकि दुकानदार इस घी की खरीदी की रसीद पेश नहीं कर सका। खाद्य अधिकारी अवधेश कुमार पटेल के अनुसार घी के पैकेट जब्त कर लिए गए हैं। अब इनकी जांच की जाएगी।