भोपाल। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े हिन्दी अखबार दैनिक भास्कर का प्रॉपर्टी एक्सपो-2014, डीबी सिटी मॉल, भोपाल के ग्राउंड फ्लोर में 25 दिसंबर से शुरू हो रहा है। चार दिन तक चलने वाले इस एक्सपो में लोग अपनी जरूरत के मुताबिक फ्लैट, सिंग्लेक्स, डुप्लेक्स और बंगले सहित प्लॉट की भी जानकारी लेकर बुकिंग करवा सकते हैं।
वे एक ही छत के नीचे हाउसिंग प्रोजेक्ट, कमर्शियल प्रोजेक्ट और प्रॉपर्टी मार्केट से जुड़ी जानकारियां भी ले सकेंगे। क्रेडाई के अध्यक्ष विपिन गोयल का कहना है कि दैनिक भास्कर का यह प्रयास मार्केट को मजबूत करने में मददगार साबित होगा। वहीं, चिनार ग्रुप के सुनील मूलचंदानी ने बताया कि वर्तमान में प्रॉपर्टी का मार्केट अच्छा चल रहा है। इस आयोजन में लोगों को रेडी टु पजेशन प्रॉपर्टी मिलेगी।