भोपाल। परवलिया इलाके में 10वीं की छात्रा भभूत समझकर चूहा मार दवा खा गई। गंभीर हालत में इलाज के बाद घर ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। मृतका ने मरने से पुलिस को बताया था कि उसने गलती से जहर खा लिया था।
ग्राम खेजड़ादेव निवासी शुजाता (14) पिता अवधपुरी अहिरवार ओपन से 10वीं की पढ़ाई कर रही थी। तीन दिन पहले 26 दिसंबर को तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे गांधी नगर के एक अस्पताल ले गए। तबीयत में कुछ सुधार होने के बाद परिजन उसे घर ले आए, लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ने पर उसे हलालपुरा बस स्टैंड के पास राजदीव अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाके के बाद घर ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। शुजाता ने मरने से पहले पुलिस को बताया कि उसने भभूत समझकर चूहा मार दवा खा ली थी।
फंदे पर लटका मिला मजदूर
कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक पंचवटी में व्यवसायी उमेश मीना का मकान बन रहा है। उसमें अजय काम कर रहा है। किसी काम से बाहर जाने के कारण अजय ने अपनी जगह महीर (35) को काम पर रख दिया। शाम करीब 6 बजे वह फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव बरामद कर अजय की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस व्यवसायी उमेश मीना से भी पूछताछ करेगी।