भोपाल। भाजपा विधायक दल की मीटिंग में तय किया गया है कि मप्र में जनधन योजना के तहत खोले गए तमाम खातों में शिवराज सरकार की ओर से 100 रुपए जमा कराए जाएंगे। इसके अलावा स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री स्वच्छता मिशन का गठन किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक जनता को सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर आगामी जनवरी से मार्च माह की अवधि में विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे। सभी मंत्री प्रति मंगलवार अपरान्ह तीन बजे से पाँच बजे तक विधायकों से भेंट करेंगे। भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की मुख्यमंत्री निवास में सम्पन्न बैठक में यह निर्णय आज लिये गये। बैठक में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान सहित मंत्री परिषद के सदस्य एवं पार्टी विधायक उपस्थित थे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक की जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश में 15 से 31 दिसम्बर तक भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। अभियान अवधि के दौरान पार्टी के सभी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रवास कर अभियान का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करेंगे।
सप्ताह में एक दिन पार्टी के सभी विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करेंगे। स्वच्छता अभियान को संस्थागत स्वरूप देने के लिये मुख्यमंत्री स्वच्छता मिशन का गठन किया जायेगा। जिसमें ग्रामीण विकास और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि जनधन योजना संचालन के लिये प्रदेश की हो रही सराहना की जानकारी भी विधायकों को दी गई। यह बताया गया कि योजनान्तर्गत खोले गये सभी बीपीएल परिवारों के खातों में सौ-सौ रूपये की राशि जमा करायी जायेगी। बैठक में विधायकों को खाद, बिजली की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी दी गयी।