सिवनी मालवा। किसी भी नामी कंपनी का पैक सामान खरीदने के पहले उस बपैकेट की पैकिग तिथि और कंपनी का ब्रांड देखना सही बात है लेकिन यह भी ध्यान रखे की आंख बंद कर उस पैकेट के अंदर की वस्तु को ना खाए, हो सकता है कि पैकिग के अंदर की वस्तु खराब हो। जिसे आंख बंद कर खाना आपको महंगा पड़ सकता है।
नीचा बाजार, बानापुरा निवासी संदीप शर्मा के द्वारा नामी कंपनी ब्रिटानियां गुड-डे के बिस्किट का पैकेट अपने बच्चों के लिए बाजार से 11 दिसम्बर के दिन खरीदा लेकिन घर ले जाकर बच्चों के द्वारा खोलने पर बिस्किट में इल्लीयाँ दिखाई दी। जिसके बाद शर्मा जी ने अपने बच्चों को इल्ली युक्त बिस्किट खाने से रोका लेकिन पचड़े में ना पड़ इस संबध में किसी से शिकायत नहीं की।
अक्टूबर महीने की है पैकिंग
इस नामी कंपनी के बिस्किट के 200 ग्राम के इस पैकेट पर 14 अक्टूबर 2014 की तारीख लिखी हुई है। जिससे यह साफ स्पष्ट होता है कि आखिर कंपनी बच्चों की सेहत को लेकर कितनी जागरूक है।
संभलकर खाये पैकिंग वाला सामान
किसी भी कंपनी का पैकिंग वाला सामान खोलकर खाने से पहले एक बार अच्छे से चैक कर ले। हो सकता है कि पैकिंग के अंदर का सामान खराब हो।
इनका कहना है
पैकेट में इल्ली देख अब विश्वास उठ गया है नामी कंपनीयों के ब्रांड से, अच्छा हुआ कि मेरी नजरों के सामने बच्चों ने पैकेट खोला था नहीं तो अनर्थ हो जाता
संदीप शर्मा बानापुरा
आपसे मामले की जानकारी मिली है, यह चिंताजनक मामला है। इसकी खाद्य विभाग की टीम से जांच करवाई जायेगी
प्रकाश चैहान, एसडीएम
शशांक मिश्रा
सिवनी मालवा