मप्र में 10 लाख मुसलमानों को बीजेपी ज्वाइन कराने का टारगेट

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने सदस्यता महाअभियान में मोर्चा का 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए कमर कस ली है। तीन दिनों में प्रदेश के 9 संभागों में बैठकें आयोजित कर ली गयी हैं। जिला सदस्यता प्रभारी मंडल तक पहुच रहे हैं।

मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री हिदायतुल्ला शेख ने इंदौर, श्री शौकत खान, श्री रशीद खान ने ग्वालियर संभाग और चंबल संभाग में मुरैना, हाजी इनायत हुसैन और श्री सलीम कुरैशी ने सागर, रीवा में बैठकों में सदस्यता अभियान का प्रेजेंटेशन दिया और सदस्यता अभियान आरंभ किया। श्री हिदायतुल्ला शेख 12 दिसंबर को भोपाल संभाग की बैठक भोपाल में लेंगे।

श्री हिदायतुल्ला शेख ने बताया कि 14 दिसंबर रविवार को मोर्चा प्रदेश की सभी जिलों की अल्पसंख्यक बस्तियों में चाय चौपाल लगायेंगा। प्रदेश से पहुचने वाला प्रमुख वक्ता चौपाल को संबोधित करेंगा और प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करायेंगा। अल्पसंख्यक समुदाय के पेशेवर डाक्टर, इंजीनियर, वकील, समाजसेवी, शिक्षा प्रेमी, युवा और सेवाभावी महिलाओं को चाय चौपाल में सादर आमंत्रित किया जा रहा हैं।

अल्पसंख्यक मोर्चा 19 दिसंबर को शहीद अशफाक उल्ला खां के शहादत पर्व पर सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगा। श्री हिदायतुल्ला शेख ने बताया कि मोर्चा 10 लाख सामान्य सदस्य और 10 हजार सक्रिय सदस्य बनायेगा। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए जिलेवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस पर मोर्चा के संगठित जिलों ने अपने फौलादी इरादों की मोहर लगा दी है।

अल्पसंख्यकों में मुसलमानों के अलावा ईसाई और दूसरे कई समुदाय भी शामिल हैं परंतु भाजपा की ओर से  मुसलमानों पर फोकस करने के निर्देश दिए गए हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!