पेड़ से लटकी मिली LIC ऐजेंट की लाश, PMT SCAM में 2 गिरफ्तारियां

ग्वालियर। भितरवार कस्बे के देवगढ़ पहाड़ी के पीछे नीम के पेड़ पर एलआईसी एजेंट नवल किशोर पुत्र नत्थाराम सेन की लाश मिलने की सूचना पर से पुलिस ने पहुंचकर लाश उतार कर मामला दर्ज कर लिया।

परिजनों के अनुसार कैरूआ गांव में एलआईसी की किस्त लेने की कहकर गया था, बताया जाता है कि उक्त युवक पर बाजार का काफी कर्जा साहूकारों का हो चुका था, उसने आत्महत्या की है या किसी ने हत्याकर उसे लटकाया है, पुलिस थाना प्रभारी एसआर राय का कहना है कि साक्ष्य एकत्रित कर मामले की जांच की जा रही है।

पीएमटी फर्जीवाड़ा: रिटायर सर्वेयर बेटा सहित गिरफ्तार

ग्वालियर। पीएमटी फर्जीवाड़े के आरोप में पुलिस ने जल संसाधन विभाग के रिटायर सर्वेयर नाथूराम गौतम एवं उसके बेटे देवेन्द्र गौतम को गिरफ्तार किया है। पकड़े युवक ने तीन लाख की रकम देकर फर्जीवाड़े के माध्यम से मेडीकल काॅलेज 2009 में चयन करवाया था। रकम की व्यवस्था उसके पिता ने की थी, पुलिस को देवेन्द्र ने बताया कि वह दतिया का रहने वाला है। 2007 में 12वीं की परीक्षा दतिया से पास की थी। देवेन्द्र ने बताया कि विवेक निरंजन दतिया निवासी उसका परिचित था, उसने 2009 में पीएमटी में तीन लाख में मेडीकल काॅलेज में प्रवेश की बात की और प्रवीण पटेल नाम युवक से मिलवाया था। फाॅर्म में सेंटर भोपाल लिखकर किसी साॅल्वर को बैठालकर परीक्षा दिलवायी थी, सिलेक्शन होने पर पिता नाथूराम गौतम जो सिंचाई विभाग में सर्वेयर पद से रिटायर शिवपुरी से हुये थे से रकम ली थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!