Essel Group ने डेढ़ सौ कर्मचारियों को निकाला

ग्वालियर। एस्सेल कर्मचारियों द्वारा शहर की विद्युत व्यवस्था लेने के लिये लगाये डेढ़ सौ लोगों को निकाल दिया। कंपनी की बेंडर कंपनी गोविंद इंटर प्राइजेज के अधिकारी प्रशांत अग्रवाल की कर्मचारियों ने वेतन देने में टालम-टोली करने पर मारपीट की थी, उससे पहले भी एस्सेल कंपनी के दफ्तर में कंपनी के एचआर हैड देवेश दुबे की मारपीट की थी तथा यूनिट हैड रवीन्द्र गुरूबक्षाणी को घेर लिया था, बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपनी जान बचाई।

डेढ़ सौ कर्मचारियों के हटाने के नोटिस देने पर एस्सेल कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों को छोटे कर्मचारी पीट रहे हैं। पीएफ तथा ईएसआई में घोटाले के आरोप लगाये गये हैं। कर्मचारी जिले से बाहर उज्जैन सागर व मुज्जफपुर चले गये हैं। उधर अशोक अग्रवाल CEO Essel Utilities, Mumbai का कहना है कि हमारा ग्रुप एक सम्मानित बड़ा ग्रुप है। बेंडर कर्मचारियों का वेतन नहीं रोकेंगे। इससे कंपनी की प्रतिष्ठिा धूमिल होती है, मामले की जानकारी लेकर संबंधित बेंडर कंपनी आगरा तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लूंगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!