BJP UPDATE: इस बार विनय सहस्त्रबुद्धे सिखाएंगे चुनाव के गुर

भोपाल। भारतीय जनता पाटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पार्टी के प्रदेश संगठन प्रभारी श्री विनय सहस्त्रबुद्धे 16 नवंबर को अपने प्रथम भोपाल प्रवास के अवसर पर प्रदेश कार्यालय में पार्टी की संयुक्त बैठक में मार्गदर्षन करेगे।

बैठक प्रातः 10 बजे पं.दीनदयाल परिसर के सभागार में आमंत्रित की गयी है। बैठक में प्रदेश चुनाव अभियान समिति के समस्त सदस्यगण, पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारीगण, सांसद, विधायक, महापौर प्रत्याशी जिन नगर निगमों और नगरपालिकाओं के चुनाव हो रहे है विशेष रूप से आमंत्रित किए गए है। नगरीय निकाय चुनाव के प्रदेष नियंत्रण कक्ष प्रभारी तपन भौमिक ने बताया कि संयुक्त विराट बैठक में नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए मैदानी और संगठनात्मक व्यूह रचना की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान करेंगे।

16 नवंबर को श्री विनय सहस्त्रबुद्धे का व्यस्त कार्यक्रम है। विनय सहस्त्रबुद्धे आईटी प्रकोष्ठ की बैठक में भाग लेंगे। बाद में नरेला क्षेत्र के सत्कार परिवारों के मिलन समारोह में भाग लेंगे। आप भोपाल दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान में भाग लेंगे। आप प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में पत्रकारों से भी भेंट करेंगे। पार्टी के सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा के बाद आप पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से सौजन्य भेंट भी करेंगे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!