भोपाल। व्यापमं की संविदा शिक्षक वर्ग- 3 की परीक्षा में गड़बड़ी करने के आरोप में एसटीएफ ने पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। अदालत से प्रोडक्शन वारंट जारी होने के बाद एसटीएफ ने मंगलवार को उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया।
सीजेएम पंकज सिंह माहेश्वरी ने शर्मा का 21 नवंबर तक का पुलिस रिमांड मंजूर किया है। एसटीएफ अब पूछताछ के बाद शर्मा को 21 नवंबर को अदालत में पेश करेगी। संविदा शिक्षक वर्ग-2 व 3 की परीक्षा में हुई गड़बड़ी में 130 लोग आरोपी हैं। इनमें राजभवन के ओएसडी धनराज यादव, पंकज त्रिवेदी, नितिन महिंद्रा, ओपी शुक्ला आदि शामिल हैं।