भोपाल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए हुई जेईई मेन में शामिल छात्रों की स्कैंड की हुई ऑप्टिकल मार्क रिकांगनाइजेशन(ओएमआर) शीट वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। छात्र अपनी ओएमआर आंसर शीट देखकर सीबीएसई को चैलेंज कर सकेंगे कि, उन्होंने जिस आंसर पर गोले काले किए थे उसमें और अपलोड की हुई आंसर शीट में दर्शाए उत्तर अलग-अलग हैं।
इसके लिए छात्र को एक हजार रुपए प्रति चैलेंज के हिसाब से बतौर फीस अदा करनी होगी। अगर छात्र को लगता है कि कहीं गलती है तो उसे स्कैंड की हुई ओएमआर शीट पर निशान लगाकर बताना होगा। सीबीएसई द्वारा इसकी जांच की जाएगी। अगर छात्र का संदेह सही पाया गया तो सीबीएसई द्वारा न केवल गलती को सुधारी जाएगी बल्कि छात्र द्वारा जमा फीस भी वापस कर दी जाएगी। छात्रों के लिए यह सुविधा 28 अप्रैल दोपहर 2 बजे तक ही उपलब्ध रहेगी।
इसी तरह सीबीएसई द्वारा आगामी 28 अप्रैल दोपहर 2 बजे से जेईई, मेन की उत्तर कुंजी भी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। छात्र उत्तर कुंजी को देखकर उसका आंकलन कर सकेंगे। यदि छात्र को उत्तर कुंजी में संदेह होता है तो वो इसके लिए सीबीएसई को चैलेंज कर सकता है। इसके लिए छात्र को एक हजार रुपए बतौर फीस अदा करने होंगे। छात्र उत्तर कुंजी में दर्शाए जिस प्रश्न के उत्तर को चैलेंज करेगा सीबीएसई उसकी विषय विशेषज्ञ से जांच कराएगा।
यदि छात्र का संदेह सही निकलता है तो इसे अखबारों के माध्यम से सभी को सूचित किया जाएगा और छात्र की फीस के एक हजार रुपए वापस कर दिए जाएंगे। छात्रों के लिए यह सुविधा 29 अप्रैल शाम 5 बजे तक रहेगी। यह स्कैंड ओएमआर शीट दस्तावेज व उत्तर कुंजी सीबीएसई व जेईई मेन की वेबसाइट पर अपलोड रहेगी। उल्लेखनीय है कि इस बार जेईई मेन में 13-56 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 11-84 लाख ने ऑफलाइन तथा 1-72 लाख ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी। यह परीक्षा 6 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।