प्रिय पाठकों , क्रिकेट का सबसे रोचक मुकाबला शुरू हो चूका है, आइये देखते हैं की आज के खेल में कौन जीत सकता है।
April 16, 2014 Mumbai Indians Vs Kolkata Knight Riders Abu Dhabi 8pm IST – 2:30pm GMT
क्या मुंबई इंडियन्स ये मैच जीतेगी ?
जीत के लिए नियम : यदि छठे भाव का उपनक्षत्र स्वामी ६,१०,११ में से किसी का कार्येष गृह है तो व्यक्ति जीत सकता है अन्यथा यदि वह गृह ४,५,१२ का कार्येष है तो वह हार जाता है. यदि वह दोनों प्रकार के भावों को सामान रूप से दर्शाता है तो महादशा अंतर और प्रत्यंतर स्वामी किन भाव के कार्येष हैं ये देखना चहिये
मैंने केपी क्रमांक ९७ चुना है :
छठे भाव का उपनक्षत्र स्वामी बुध है जो की ८, २, ११ भावों का बलानुसार कार्येष है.वह अष्टम में ही स्थित है. वह अपने ही नक्षत्र में स्थित है.अतः वह मुंबई इंडियन्स ये मैच नहीं जीत पाएगी और विजेता दूसरी टीम होगी.
विजेता : यह मैच कोलकता जीत जाएगा.
ज्योतिषाचार्य रमन पिछले 10 वर्षों से ज्योतिष द्वारा जन साधारण की समस्याओं को सुलझाने का काम कर रहे हैं। वे मूलत: कंप्यूटर इंजिनियर हैं। श्री रमन बहुत समय से भारत की सबसे प्रसिद्द ज्योतिष वेब साईट www.astrosage.com, www.astrocamp.com पर अपनी सेवा अपलब्ध करा रहे हैं। ज्योतिषाचार्य श्री रमन यथार्थ ज्योतिषीय उपायों का सुझाव देते हैं।
astrologer.raman51@gmail.com
यह सिर्फ ज्योतिष गणना है जो की मात्र मनोरंजन के लिए प्रस्तुत की जा रही है , इस पर किसी भी प्रकार का निर्णय लेने या न लेने की मेरी कोई जवाबदारी नहीं है :