भोपाल। व्यापमं घोटाले के सबूतों को मिटाने की श्रंखला में एक नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि व्यापमं में लगे सीसी टीवी केमरों के फुटेज नष्ट कर दिए गए हैं। मजेदार बात तो यह है कि एसटीएफ ने भी कैमरों के फुटेज जब्त नही किए थे।
आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे ने आरोप लगाया है कि यह सबकुछ सबूतों को नष्ट करने के लिए किया गया है और योजनाबद्ध ढंग से व्यापमं घोटाले में रसूखदारों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
अपने एफबी अपडेट मे अजय दुबेे ने लिखा है कि:—
आइना और कैमरा झूठ नहीं बोलता -व्यापम के मुख्यालय में सुरक्षा की दृष्टि से कई जगह महत्वपूर्ण जगहों पर सी सी टीवी कैमरे लगे थे लेकिन एक योजनाबद्ध तरीके से उसके फूटेज मिटा दिए गए। सबसे खास बात ये है की जाँच एजेंसी एस टी एफ ने आज तक इसकी जानकारी न तो मांगी और न ही व्यापम ने उसे बताई। पता चला है की इन कैमरों ने कई महत्वपूर्ण लोगो के चेहरे कैद किये थे जो वहा मप्र के बच्चो का भविष्य लूटते थे।