Goyal Builders और Niho Constructions के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR

भोपाल। निशातपुरा पुलिस ने मकान बनाकर देने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने वाले दो बिल्डरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बिल्डरों ने करीब एक सैकड़ा से अधिक व्यक्तियों से नई जेल के पास संजीव नगर में मकान बनाकर देने का वर्ष 2009 में अनुबंध किया था।

अनुबंध की समय सीमा से दो वर्ष अधिक होने के बाद भी मकान नहीं दिया।पुलिस के अनुसार राजेश पिता केएम सांडिल (46) मैनिट कैम्पस में रहते हैं। राजेश गोविंदपुरा स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत है।  राजेश जैसे करीब एक सैकड़ा लोगों ने मकान के लिए अग्रिम भुगतान कर वर्ष 2009 में अनुबंध किया था। विवेचना अधिकारी ने बताया कि नई केंद्रीय जेल के पास संजीव नगर में गोयल बिल्डर के मालिक अशोक गोयल की जमीन है।

उक्त जमीन पर गोयल और निहो कंस्ट्रक्शन के मालिक दीपक कपित ने मिलकर मल्टीस्टोरी बनाने का अनुबंध किया था। दोनों ने मिलकर करीब एक सौ से अधिक लोगों से दस लाख से 20 लाख रुपए तक अग्रिम भुगतान लिया था। अनुबंध के अनुसार वर्ष 2011 तक सभी ग्राहकों को पजेशन देना था।

अनुबंध की समय सीमा से तीन वर्ष अधिक होने के बाद काफी लोगों को पजेशन नहीं दिया गया। अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन की शिकायत एक सामूहिक आवेदन में करीब 60-70 ग्राहकों ने की थी। जांच के बाद गोयल बिल्डर के मालिक अशोक गोयल, निहो कंस्ट्रक्शन के मालिक दीपक कपिल, राजेश पाल और दीवान सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!