टीकमगढ़। पृथ्वीपुर क्षेत्र के बिरौरा खेत में बुधवार को जमीन विवाद की जांच करने पहुंचे एसआई और पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया गया। आरोपियों ने एसआई के साथ मारपीट करते हुए उसकी रिवाल्वर छीन ली और करीब एक घंटे तक उन्हें बंधक बनाए रखा।
आरोपियों के हमले से बचकर निकले पुलिसकर्मियों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी और पुलिस बल ने एसआई को मुक्त कराया। पुलिस ने घटना में शामिल 2 महिलाओं सहित 7 लोगों को आरोपी बनाया है। जबकि 3 को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बिरौरा खेत में रूपसिंह यादव और बलराम यादव के बीच खेत पर बाड़ लगाने को लेकर विवाद हो गया। जिसमे रूप सिंह यादव के द्वारा बलराम के साथ मारपीट कर दी गई। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने बलराम पृथ्वीपुर थाने पहुंचा।
बलराम की शिकायत दर्ज करने के बाद पृथ्वीपुर थाने के एसआई एआर तिवारी दो पुलिसकर्मियों के साथ बिरौराखेत पहुंचे। एसआई ने रूपसिंह को पकड़ने उसके घर पहुंचे, तो उसने उनके साथ मारपीट की और रस्सी से बांध लिया। रूपसिंह के परिजनों ने भी मारपीट कर पुलिस को भगा दिया।