कांग्रेस उपाध्यक्ष मानक अग्रवाल की माताजी का निधन

shailendra gupta
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष मानक अग्रवाल की माता सुलोचनाबाई अग्रवाल का आज शाम भोपाल के अक्षय अस्पताल में दुःखद निधन हो गया। वे 95 वर्ष की थी और पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था।

अंतिम समय उनके दोनों पुत्र रतन अग्रवाल और मानक अग्रवाल, पुत्र वधू तथा अन्य सभी परिजन उनके पास मौजूद थे। स्व. सुलोचनाबाई की अंतिम यात्रा कल 27 अप्रैल, रविवार को सुबह 9 बजे मानक अग्रवाल के भोपाल स्थित निवास एच-35, निशात कालोनी(74 बंगला) से प्रारंभ होकर सुभाष नगर विश्राम घाट पहुंचेगी।

नेताओं ने शोक जताया

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मानक अग्रवाल की माता सुलोचनाबाई अग्रवाल के दुःखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अ.भा. कांगे्रस कमेटी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजयसिंह, प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद अरूण यादव, नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे, पूर्व प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक अजय सिंह तथा संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को चिर शांति और शोक संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

स्वर्गीय सुलोचनाबाई अग्रवाल के निधन पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह, राजीवसिंह और श्रीमती आभासिंह, महामंत्री गोविंद गोयल, महेन्द्रसिंह चैहान, चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, डाॅ. तनिमा दत्ता, प्रभारी सचिव कैप्टन जयपालसिंह, वरिष्ठ नेता मो. इब्राहीम कुरैशी, मीडिया प्रभारी मुकेश नायक, मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा, प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया, अभय दुबे, रवि सक्सेना, भूपेन्द्र गुप्ता, श्रीमती विभा पटेल, प्रमोद गुगालिया, नरेन्द्र सलूजा, पंकज चतुर्वेदी, मुकेश प्रधान, दुर्गेश शर्मा, साजिद कुरैशी, म.प्र. महिला कांगे्रस की अध्यक्ष श्रीमती मांडवी चैहान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चैधरी, भाराछासं. के अध्यक्ष विपिन वानखेड़े तथा सेवादल के मुख्य संगठक योगेश यादव आदि ने भी शोक संवेदना प्रकट की है। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!