अमरकंटक। अभी सिगरौली गैंग रेप का मामला ठंडा भी नही हुआ कि अमरकंटक से सटे हुयें ग्राम में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो तीन युवको द्वारा अपने ही ग्राम की एक नाबालिक युवती से नोनघटी के जंगलो में सामूहिक दुष्कर्म कर भाग खड़े हुयें।
बीते 25 अप्रैल को थाना अमरकंटक अंतर्गत ग्राम बहपुर में एक नाबालिग के साथ उसके गांव में ही रहने वाले सोनू महरा, विष्णु महरा एवं ताम्रध्वज महरा के द्वारा गांव में ही रहने वाली नाबालिग के साथ नोनघटी के जंगल में सामूहिक दुष्कर्म किया जिसकी शिकायत पीड़िता के परिजनों ने अमरकंटक थाने में दर्ज कराई। जिसमें मामले को संज्ञान में लेते हुयें थाना प्रभारी ने तीनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 376, 2(छ)323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है वहीं तीनों आरोपी अभी फरार बतायें जा रहे है।