ग्वालियर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खण्डपीठ ने एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के मामले में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई लोगों को नोटिस जारी किए हैं।
जनहित याचिका में बताया गया है कि सिंधिया चैरिटेबल ट्रस्ट ने ग्वालियर के नारायण बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजीव गुप्ता के साथ सर्वे क्रमांक 12 से 11 और 10 से 12 की करीब चार बीघा जमीन का बयनामा कर दिया। इस जमीन के सरकारी होने और नाले पर निर्माण को लेकर ही यह याचिका दायर की गई है। इस मामले में आज ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया, उनकी मां माधवीराजे सिंधिया, बहन चित्रांगदा राजे, प्रमुख सचिव शहरी विकास मंत्रालय कलेक्टर ग्वालियर व कमिश्नर नगर निगम सहित मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी नोटिस जारी किए हैं।