श्योपुर। घर के बाहर ही नहीं घर के अंदर भी बेटियां सुरक्षित नहीं है। हाल ही मे एक ऎसा मामला सामने आया हैं जिससे भाई-बहन का रिश्ता शर्मसार हो गया है।
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के चक बमूलिया गांव में एक युवक ने अपनी चचेरी नाबालिग बहन की अस्मत लूट ली। इसके बाद उसने निर्ममता से उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, आदिवासी युवक गुड्डू बुधवार शाम अपनी चचेरी बहन को चंबल नहर के किनारे ले गया। फिर उसने उससे रेप किया और मामले को छिपाने के लिए उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद फरार हो गया। पुलिस ने घटना स्थल से मृतका का शव गुरूवार को बरामद कर लिया। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।