भोपाल। मध्यप्रदेश में रोजगार की उपलब्धता और बेरोजगारों के हालात को बयां कर रही है भिंड से आ रही यह कष्टकारी कथा जिसमें एक पत्नि लगातार दो साल तक अपना जिस्म गैरमर्द के सामने सिर्फ इसलिए परोसती रही ताकि उसके पति को नौकरी मिल जाए।
भिण्ड देहात थाना क्षेत्र की ग्राम विक्रमपुरा निवासी 30 वर्षीय पीडित महिला ने बताया कि उसका पति बेरोजगार था पडोस में रहने वाले युवक राजीव दुबे ने कहा कि वह उसके पति की नौकरी लगवा देगा। इस बात पर महिला राजीव के संपर्क में आ गई और वह उसका देह शोषण करने लगा और उसने मोबाइल से उसकी गंदी वीडियो फिल्म भी बना ली।
जब पति की नौकरी नहीं लगी तो उसने उसके साथ संबंध खत्म करना चाहे तो आरोपी दुबे ने धमकी दी कि वह उसके गंदे फोटो जग जाहिर कर देगा तब पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
सीएसपी वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि पीडिता की रिपोर्ट पर उसका मेडीकल कराने के बाद आरोपी राजीव दुबे के खिलाफ कुकर्म का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।