भोपाल। मध्यप्रदेश का शराब माफिया कितना शक्तिशाली है और उसका नेटवर्क देश के किन किन राज्यों तक फैल गया है, इसका एक और प्रमाण आज यूपी से मिला। इलाहाबाद में पूरा एक ट्रक अवैध शराब पकड़ी गई है जो सतना मध्यप्रदेश से सप्लाई की गई थी।
इलाहाबाद एसटीएफ ने बुधवार की भोर में पूरामुफ्ती/इलाहाबाद के गुरुद्वारा के समीप डीसीएम ट्रक से प्रतापगढ़ जा रही एक ट्रक अंग्रेजी शराब जब्त की है। माना जा रहा है कि चुनाव के लिए यह शराब अवैध तरीके से सतना (मप्र) से लाई जा रही थी। एसटीएफ ने शराब लदी ट्रक, उसके चालक और खलासी को पूरामुफ्ती पुलिस के हवाले कर दिया है।
मध्यप्रदेश से एक डीसीएम में 1240 पेटी अंग्रेजी शराब अवैध तरीके से तस्कर प्रतापगढ़ लेकर जा रहे थे। डीसीएम के आगे-पीछे एक-एक कार लगी थी। जो पुलिस की लोकेशन डीसीएम चालक को दे रही थी। स्पेशल टॉस्क फोर्स की इलाहाबाद यूनिट के सीओ प्रवीण सिंह चौहान को इसकी भनक लगी तो उन्होंने अपनी टीम के साथ पूरामुफ्ती के गुरुद्वारा के निकट घेराबंदी कर डीसीएम को रोक लिया। अंग्रेजी शराब की बोतलों में मध्यप्रदेश की सील मुहर लगी थी। डीसीएम चालक से कागजात मांगे गए। न दिखा पाने पर एसटीएफ ने पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष रामेंद्र तिवारी के हवाले शराब लदी डीसीएम व हिरासत में लिए गए चालक प्रताप सिंह निवासी गगरी गोल, बागेश्वर (उत्तराखंड) व खलासी जितेंद्र सिंह कोइराना (भदोही) को कर दिया।