जबलपुर। मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने खुद का फोटो छपवाने के लिए पांच साल में हजार करोड़ रूपए खर्च कर दिए हैं। शिवराज ने जनता की भलाई के बजाए अपने प्रचार पर अधिक ध्यान दिया है। ये सदैव खुद ही अपनी उपलब्घियों का बखान करते रहे हैं।
ये बातें केंद्रीय मंत्री व छिंदवाड़ा नवाब के नाम से मशहूर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने जबलपुर में ली गई सभा के दौरान कहीं। कमलनाथ ने बुधवार को गोरखपुर व घमापुर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया।
कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार नंबर वन है। यहां युवाओं को रोजगार नहीं पीएमटी घोटाला मिला है, जिसने कई छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया है। शिवराज के पिछले शासन में जनता को धोखे मे रखा गया है और अब भी यही किया जा रहा है।
चिलचिलाती धूप में ली गई सभा के दौरान उन्होंने कांगे्रस प्रत्याशी विवेक कृष्ण तन्खा को वोट देने की अपील की। विधायक तरूण भनोत सहित भारी संख्या में कांग्रेस समर्थक सभा में मौजूद रहे।