भोपाल। देश भर के सूरमाओं की बोलती बंद कर देने वाला कांग्रेस का दिग्गी बम 22 अप्रैल को विदिशा में भाजपा प्रत्याशी सुषमा स्वराज के सर पर गिरेगा। चूंकि प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह हैं अत: निश्चित रूप से तकरार तीखी ही होगी। वो क्या क्या राज खोलेंगे और कितनों को बेनकाब करेंगे यह तो 22 अप्रैल को ही पता चलेगा, फिलहाल पढ़िए उनका दौरा कार्यक्रम।
प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरान ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के अंतर्गत प्रदेश में मतदान के तीसरे चरण में जिन शेष 10 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, उनमें विदिशा भी शामिल है। पूर्व मुख्य मंत्री एवं अ.भा. कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजयसिंह कल 22 अप्रैल, मंगलवार को विदिशा लोकसभा क्षेत्र के कांगे्रस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह के समर्थन में सात आमसभाओं को संबोधित करेंगे। श्री सिंह का यह चुनावी दौरा हेलीकाप्टर से होगा।
श्री नीखरा ने बताया है कि 22 अप्रैल, मंगलवार को श्री सिंह की पहली आमसभा सीहोर जिले के बिलकिसगंज में पूर्वान्ह 11 बजे होगी। आपकी अगली आमसभा दोपहर 12 बजे बख्तरा (बुधनी विधान सभा क्षेत्र) में आयोजित है। तत्पश्चात वे अपरान्ह एक बजे मंडीदीप में आमसभा को संबोधित करने के बाद वे अपरान्ह 2 बजे सिलवानी (जिला रायसेन) पहुंचकर वहां आमसभा को संबोधित करेंगे।
श्रीसिंह की पांचवीं चुनाव सभा अपरान्ह 2.45 बजे बेगमगंज में, छठवीं 3.30 बजे गौरतगंज में तथा सातवीं 4.30 बजे रायसेन में रखी गई है। वे शाम 5.30 बजे रायसेन से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर शाम 6 बजे भोपाल लौटेंगे।
----