भोपाल। 16 अप्रैल 1853 को भारत में प्रथम रेलगाड़ी चलने के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष रेल सप्ताह मनाया जाता है, जिसके अंतर्गत बीते वर्ष में रेलवे के कार्य निष्पादन की समीक्षा की जाती है एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मियों/ अधिकारियों/इकाइयों/मण्डलों को रेलों की ट्राफी/शील्ड,प्रमाण पत्र एवं नकद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जाता है।
भोपाल मण्डल में श्रेल सप्ताह समारोह दिनांक 22 अप्रैल 2014 को सायं 4 बजे ‘नर्मदा’ रेलवे अधिकारी क्लब, प्रांगण हबीबगंज में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबंधक श्री राजीव चौधरी द्वारा उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करने वाले 249 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार तथा 263 कर्मचारियों को समूह पुरस्कार(नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर) सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा, जिसे मण्डल सांस्कृतिक अकादमी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा ।