गांधी परिवार मुझसे सीखे कैसे हटाएं गरीबी: शिवराज सिंह ने कहा

श्योपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को श्योपुर में भाजपा प्रत्याशी अनूप मिश्रा के समर्थन में आयोजित जनसभा में खुद की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने न सिर्फ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती दी बल्कि गरीबी हटाने के लिए खुद से प्रेरणा लेने की नसीहत तक दे डाली।

उन्होंने कांग्रेस के गरीबी हटाने के नारे पर व्यंग्य करते हुए कांग्रेस पर पिछले 60 वर्षों में गरीबों को ही हटाने के आरोप लगाया। पौन घंटे के अपने भाषण में शिवराज सिंह ने बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी का सबसे आखिरी में जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी से लेकर स्व. राजीव गांधी, स्व. पीवी नरसिंहराव, एचडी देवगौड़ा, इंद्रकुमार गुजराल, मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी व राहुल गांधी सभी ने एक ही नारा लगाया, गरीबी हटाओ। लेकिन इतने समय में गरीबी नहीं हटी बल्कि गरीब ही हट गए।

शिवराज बोले कि यदि मनमोहन सिंह, सोनिया व राहुल गांधी को गरीबी हटाना सीखना है तो वे शिवराज सिंह से सीखें कि कैसे गरीबी हटाई जाती है? उन्होंने अपने भाषण के अंत में भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहा कि दमदार सरकार के साथ दमदार नेता भी देश को चाहिए। जो चुटकी बजाने के साथ ही कड़े एवं बड़े फैसला ले सके।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!