भोपाल। जहांनुमा रिट्रीट, वन विहार रोड में मंगलवार से अनलिमिटेड कबाब फेस्टिवल की शानदार शुरुआत हुई है। 27 अप्रैल तक चलने वाले फेस्ट में कबाब का मेन्यू रोज बदलेगा।
यहां अवधी कुजिन के साथ लखनवी कबाब, हैदराबादी कबाब के टेस्ट भी खाने को यहां मिलेगा। 1,249 रुपए पर पर्सन के चार्ज में अनलिमिटेड कबाब टेस्ट कर सकते हैं।
मीनू में रहेगा खास
वेजिटेरियन में राजमा गलौटी, दही के सीख, गोभी मुसल्लम, फलदारी सीख,कठहल के शामी वहीं नॉन वेज में तंदूरी सामाल, करावली चॉप्स, काकोरी कबाब, पेशावर के चपली, मटन गलौटी, फिश एंड मुर्ग मुसल्लम, बंजार तंगड़ी, तंदूरी झींगा। इसके साथ ही डेली मेन्यू में चार वेजिटेरियन कबाब के साथ नॉन वेजिटेरियन कबाब, वेजिटेरियन बिरयानी के साथ ही मेन कोर्स भी शामिल है। कबाब फेस्ट में टेबल बुकिंग के लिए 6606600 पर कॉल कर सकते हैं।