भोपाल। अब बीएचईएल और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को वोटिंग के लिए दूर तक नहीं जाना होगा। हथाईखेड़ा डेम पर भी वोटिंग शुरू होने जा रही है। इसके लिए बजट भी स्वीकृत हो चुका है।
माना जा रहा है कि अप्रैल के अंत तक काम शुरू हो जाएगा। सबसे पहले यहां 5 वोट चलाई जाएंगी फिर पर्यटकों के अनुसार संख्या बढ़ाई जाएगी। बोट क्लब के साथ ही कोकता रोड की तरफ फूड जोन बनाने का काम भी शुरू हो रहा है। बोट क्लब और फूड जोन के बीच में व्यू पॉइंट और बैठने के लिए बैंच लगेंगी। कोकता से ग्राम अरहेड़ी होते हुए अयोध्या नगर तक सड़क बनेगी, जिसे लोग वाहन में बैठकर डेम का नजारा देख सकें।
अयोध्या नगर फेस 5 के पास लगभग 5 एकड़ भूमि पर म्यूजिकल गार्डन बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ ही दो एकड़ भूमि पर पक्षी अभ्यारण बनाने की भी तैयारी जा रही है। मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के ईई एके दवे के अनुसार बोट क्लब के लिए 50 लाख रुपए की राशि मिल चुकी है। इसलिए सबसे पहले बोट क्लब बनाने का काम एक दो दिन में शुरू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि बरसात से पहले बोट क्लब बनकर तैयार हो जाए।
यह है स्थिति डेम की
आनंद नगर से दूरी तीन किमी
हथाई खेड़ा डेम का निर्माण - 65 वर्ष पहले
क्षेत्रफल - 785 एकड़
फुल टैंक लेवल - 474.11 मीटर
कुल जल ग्रहण क्षमता - 15.21 एमसीएम (मिलियन क्यूबिक मीटर)
डेड स्टोरेज लेवल - 464.34 मीटर
डेड स्टोरेज जलग्रहण क्षमता -1.06 एमसीएम
जल संग्रहण- 2.07 एमसीएम