कटनी: यहां पब्लिक ने एक बदमाश की इस कदर धुनाई की कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वो चाकू की नौक पर लिफ्ट मांग रहा था, ना देने पर उसने एक मासूम को बंधक बना लिया था।
कटनी जिले के बस स्टैंड पर सरगुजा जिले के एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि, बदमाश बस से उतरते ही चाकू की नोंक पर स्टेशन जाने के लिए लिफ्ट मांगने लगा।
मना करने पर सिरफिरे युवक ने एक बच्चे की गर्दन पर चाकू रख दिया। मामले को देख स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया, लेकिन शंभू ने किसी की एक न सुनी। इतना ही नही करीब आधा दर्जन को चाकू से हमला कर घायल कर दिया, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने शंभू पर हमला बोल दिया। घायल बदमाश को अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।