इंदौर। केंद्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार रात महारानी अहिल्या बाई की नगरी इंदौर आए। यहां उन्होंने बंबई बाजार और खजराना क्षेत्र में दो आम सभाओं को संबोधित किया और कुल सवा नौ मिनट ही बोले।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहती है कि आम व्यक्ति, किसान और युवाओं की जय हो वहीं भाजपा कहती है आम व्यक्ति में भय हो। दोनों सभाओं में पटेल के साथ प्रमोद टंडन, तुलसी सिलावट, राजू सिंह चौहान, शैलेष गर्ग, दीपक राजपूत व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
जगह-जगह कर रहे हैं प्रचार
ज्योतिरादित्य गुना लोकसभा सीट से खड़े हुए हैं और वहां पर मतदान हो चुका है। इसलिए अब वो जगह-जगह जाकर प्रचार कर रहे हैं। इंदौर से कांग्रेस के लिए खड़े हुए सत्यनारायण पटेल के लिए ज्योतिरादित्य इंदौर आए थे।
उनको देखने और भाषण सुनने के लिए काफी भीड़ जमा हुई थी। आलम ये था कि जब ज्योतिरादित्य मंच की तरफ पहुंचे तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया, काफी मशक्कत करने के बाद वो मंच तक पहुंचे। फिर बाद में सत्यनारायण पटेल मंच पर पहुंचे। फिर सिंधिया ने अपना भाषण शुरू किया।