भोपाल। दिग्विजय सिंह के बयान अक्सर बवाल पैदा करते हैं लेकिन वो बेवाक बयानी से कभी नहीं चूकते। इस बार उन्होंने शिवराज पर हमला करते करते हाईकोर्ट तक को लपेटे में ले लिया। भाजपा ने इस मामले को हवा दे दी है।
मध्यप्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने उच्च न्यायालय के खिलाफ बयानबाजी करके न्यायालय की अवमानना की है।
गौर ने यहां जारी एक बयान में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में भाजपा की मतदाताओं में बढती लोकप्रियता से बौखलाकर सिंह ने न्यायपालिका पर ही हमला बोल दिया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि वह सिंह के उक्त बयान का समर्थन करती है। पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने उक्त बयान कल रतलाम में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित एक सभा में दिया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न्यायपालिका को पटा लिया है इसलिए उच्च न्यायालय ने व्यापम मामले में सीबीआई जांच कराने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सिंह को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।