भोपाल। राजस्थान के अजमेर में उर्स के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन तीन उर्स स्पेशल ट्रेन चलाएगा। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रवक्ता ने उज्जैन में बताया कि हैदराबाद से अजमेर तक जो एक उर्स स्पेशल ट्रेन चलेगी, वो भोपाल से भी गुजरेगी।
ट्रेन संख्या 07125 हैदराबाद अजमेर उर्स स्पेशल दो मई शुक्रवार रात 8.10 बजे हैदराबाद से रवाना होगी। यह 6 मई को सुबह 10. 15 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 07126 अजमेर हैदराबाद स्पेशल 8 मई को सुबह 8 बजे अजमेर से रवाना होगी। यह ट्रेन रात 11. 45 मिनट पर हैदराबाद पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में एक फर्स्ट कम सेकेंड एसी, एक सेकेंड एसी, एक थर्ड एसी, 10 स्लीपर तथा छह सामान्य श्रेणी सहित 19 कोच होंगे। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सिकंदराबाद, मलकाजागीरि, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर,धर्माबाद, मुदखेड़, नांदेड, पूर्णा, परभणी, जालना, औरंगाबाद, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, सीहोर, शुजालपुर, बेरछा, उज्जैन, नागदा, कोटा, चन्देरिया, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों पर रुकेगी।
