ग्वालियर। भिंड के रौंन थाना क्षेत्र के ग्राम नन्दना में एक किशोरी के साथ गांव के दबंग रिंकू राजावत ने 16 वर्षीय किशोरी के कपड़े उतारकर, बबूल के पेड़ से हाथ पैर बांधकर अश्लील छेड़खानी की।
अपराधी मानसिकता के आरोपी रिंकू के खिलाफ गांव कस्बे का कोई भी आदमी डर की बजह से बोलने को तैयार नही हैं। हालांकि पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने गांव पहुंचकर पीडि़त लड़की और परिजनों से मुलाकात कर सात्वांना दी, परंतु कार्यवाही के नाम पर दो दिन हुये, लेकिन अभी तक युवक पुलिस पकड़ से बाहर है।
सूत्रों के अनुसार उक्त युवक का क्षेत्र में इतना आतंक है कि पुलिस भी उस पर हाथ नहीं डालती। पूर्व में भी एक बलात्कार के आरोप उसी युवक पर लगे थे, दबंग की दहशत के चलते परिजनों और गांव के लोगों में भय व आतंक फैला हुआ है। जिसके चलते आरोपी के खिलाफ कोई पुख्ता कार्यवाही नही हो पा रही। युवती के परिजनों ने एसडीओपी को बयान दर्ज कराये हैं।
बिजली कंपनी: डूब सकते हैं 13 अरब
ग्वालियर। बिजली कंपनी द्वारा अंचल के उपभोक्ताओं से बकाया बसूलने के लिये, सरचार्ज माफी की योजना चलाई, इसके बाद भी लगभग साढ़े 13 अरब रूपये की राशि बिजली कंपनी की डूबत खाते में जाती नजर आ रही है। 25 डिवीजन में करीब 8 लाख उपभोक्ता 7 सर्किलों में हैं। जून माह में ग्वालियर की विद्युत व्यवस्था संभवतः विरोध के बावजूद भी फ्रेन्चाइजी कंपनी के पास जा सकती है। इससे लगभग 436 करोड़ की राशि डूब सकती है। वहीं मुरैना में 304 करोड़, भिंड 294 करोड़, शिवपुरी 102 करोड़, श्योपुर में 99 करोड़, ग्वालियर ग्रामीण 218 करोड़, ग्वालियर शहर 219 करोड़ इस तरह कुल 1374 करोड़ रूपये बकाया हैं, कुछ जगहों पर अधिकारियों ने राजस्व बढ़ाने के लिये नियम विरूद्ध जाकर लघु उद्योगों को खत्म करने के लिये 2-2 साल बाद बिलिंग की है, कुछ जगहों पर पैसा सेवा शुल्क न मिलने पर लोगों को झूठे प्रकरणों में फंसाकर जेल भेजकर लाखों की बसूली के बिल थमाये हैं, ऐसे कई लोग हैं, जो या तो कोर्ट में चले गये हैं या विभाग से जूझ रहे हैं। कुछ गरीब लोगों की तरफ भी राजस्व बढ़ाने के हिसाब से अंधाधुंद बिलिंग कर बकाया स्टेंड करने की खबरें आती रहती हैं, ऐसे मामलों में शायद ही बसूली हो पाये, कुछ शासकीय कार्यालयों पर 80 करोड़ रूपया बकाया है, जिनसे बसूली के लिये, कंपनी ज्यादा सख्ती नही कर पाती। फिलहाल कंपनी का रूपया फ्रेन्चाइजी के बाद डूब सकता है।
सस्पेंड सीएसपी की तलाश में एसटीएफ ने दी झांसी में दबिश
ग्वालियर। पीएमटी कांड में डीआई आरके शिवहरे की गिरफ्तारी और जेल जाने के बाद अब एसटीएफ के टारगेट पर सीएसपी रक्षपाल सिंह हैं। एसटीएफ की टीमों ने महुरानीपुर और झांसी में कुछ रिश्तेदारों के यहां दबिश दी, लेकिन वे नहीं मिले। पीएमटी में फर्जीवाड़ा कर अब बेटे अजीत यादव को फर्जी तरीके से प्रवेश दिलाने के मामले में एसटीएफ ने मामला दर्ज किया है। जिला पुलिस ने उन्हें सस्पेंड घोषित किया है, इस समय वे फरार हैं। एसटीएफ उनकी तलाश कर रही है।
लिंग परीक्षण केन्द्र पर छापा, सील
ग्वालियर। कलेक्टर पी नरहरि को फेसबुक पर शिकायत मिलने पर उनके द्वारा कराये गये, स्टिंग आॅपरेशन में न्यू सरस्वती नगर सिटी सेंटर में गुपचुप रूप से संचालित अल्ट्रा साउंड सेंटर पर छापा मारकर रंगे हाथों सब कुछ पकड़ लिया। खुद कलेक्टर भी मौके पर पहुंच गये। यह अल्ट्रा साउंड कपिल पांडे नामक व्यक्ति जो नाॅन मेडिको है के द्वारा संचालित किया जा रहा था। खुलेआम इस अवैध कार्य को कर लोगों की जिंदगी से खिड़वाड़ किया जा रहा था। उक्त अल्ट्रा साउंड सेंटर में अवैध रूप से भ्रूण परीक्षण चाइना की मशीन से किया जा रहा था। प्रभारी सीएमएचओ डाॅ0 प्रभात कौशल ने बताया कि कलेक्टर को शिकायत मिलने पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुराना नौकर ही निकला चोर
डबरा। सराफा बाजार गोवर्धन मार्केट में जसवंत बघेल ज्वैलर्स की दुकान से लाखों रूपये के जेवरात चोरी होने के मामले को सुलझाने का दाबा करते हुये, एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाह और नगर निरीक्षक जितेन्द्र नगाइच ने पत्रकारों को बताया कि 1-2 अपे्रल को उक्त ज्वैलर्स की दुकान से लाखों रूपये की चोरी को पुलिस ने चुनौती के रूप में लेकर पास के टाॅवर से चोरी के समय और आसपास के समय में काॅल डिटेल निकालकर चैक की तो पता चला कि उस ज्वैलर्स के यहां काम कर चुके, अरविन्द कुशवाह नामक नौकर जो मूलतः इस्लामपुर उत्तर प्रदेश का है, उसके मोबाइल की काॅल डिटेल में घटना के समय बात होना पाई गई। इसी क्लू पर जांच आगे बढ़ाकर पूछताछ की। पहले तो अरविन्द पुलिस को घुमाता रहा बाद में काॅल डिटेल पर वह टूट गया और उसने ढीमरपुरा मोहल्ले में अपने किराये के मकान में रखे जेवरात बरामद करा दिये। चोरी के बाद अरविन्द रात में ही उ.प्र. भाग गया था ताकि शक न हो वर्तमान में अरविन्द ने नौकरी छोड़कर पास में हीं तेजाब से जेवरात साफ करने का काम शुरू किया था। नौकरी के दौरान उसे तिजोरी के लाॅक का नं. मालूम होने चोरी में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।
यूपी का अनाज खरीदा तो होगी FIR
डबरा। एसडीएम डबरा विजयदत्ता ने डबरा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले 22 खरीद केन्द्र प्रभारियों की बैठक मीटिंग हाॅल में लेते हुये, निर्देशित किया कि यदि उनके द्वारा इस वर्ष यू.पी. का अनाज खरीदा गया तो उनके खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी प्रभारी व्यापारी व जनप्रतिनिधि के दबाब में आकर गेहूँ की खरीदी न करें। विकासखण्डों की उन्होंने खरीदी और उठाव की जानकारी भी ली।
