छिंदवाड़ा का विकास चाहिए, तो कमलनाथ को हराइए: शिवराज सिंह

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छिंदवाड़ा संसदीय अंचल को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाकर कमलनाथ की निष्क्रियता के चंगुल से मुक्ति दिलाएं।

छिंदवाड़ा में आयोजित चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आदिवासी अंचल में विकास की रौशनी पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आते ही वनग्रामों को राजस्व ग्रामों में बदलकर विकास को गति दी है। आदिवासी किसानों को कृषि विकास के लिए सुविधाएं जुटायी है। वनभूमि पर परंपरागत ढंग से काबिज आदिवासियों को भूमि पर अधिकार दिलाने के लिए देश में मध्यप्रदेश में सबसे उत्कृष्ट काम हुआ है और लाखों आदिवासियों को वनभूमि पर अधिकार पत्र देकर उन्हें भूमि स्वामित्व का गौरव प्रदान किया गया है।

वनोपज के मामले में अब आदिवासी बिचैलियों के चंगुल से मुक्त होंगे। इसके लिए समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था की गयी है। इसी प्रकार तेन्दुपत्ता तोड़ने वाले आदिवासियों के लिए मजदूरी और बोनस वितरण की प्रक्रिया में सुधार कर सरलीकरण किया गया है। भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य आदिवासियों को अच्छे कृषक के रूप में संरक्षण देना और उनकी माली हालत सुधारना है, उद्यमों में स्थापित कर खुशहाली लाना है।

श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी तक आदिवासी मजदूरी करके पेट पालते रहे है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उन्हें उन्नत कृषक बनाने अन्य उद्यमों से जोड़ने का सफल उपक्रम किया है जिसके नतीजे आए है। आदिवासियों के बच्चे, बच्चियां उच्च शिक्षा प्राप्त करें। आदिवासी किशोर मेडीकल, इंजीनियरिंग की षिक्षा लें और डाॅक्टर, वकील, कलेक्टर, पुलिस कप्तान बनें। इसके लिए आदिवासियों छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन और सरकारी मदद दिए जाने की पुख्ता व्यवस्था की गयी है।

अब आदिवासी छात्र छात्राएं भी विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करेगी। सरकार को पूरा प्रोत्साहन दिया जा रहा है। श्री चैहान ने कहा कि गत 34 वर्षों से इस क्षेत्र में कमलनाथ लोकसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे है, लेकिन उन्होंने आदिवासी अंचल में तरक्की और मध्यप्रदेश के विकास में कभी रूचि नहीं ली। उल्टे मध्यप्रदेश की राष्ट्रीय राजमार्ग सड़कों को भूतल मंत्री रहते लावारिश कर दिया है। यही कारण है कि मध्यप्रदेश के साथ केन्द्र सरकार ने सौतेला व्यवहार केन्द्र की नीति बन चुका है। उन्होंने भाजपा के श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की सत्ता में आने पर किसान विरोधी कानून में परिवर्तन करने और खाद्य सुरक्षा कानून को किसानों के हितों के अनुरूप बनाने का भरोसा दिलाया।

श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गत 10 वर्षों में केन्द्र सरकार विकास के मामले में जड़ता को प्राप्त हो चुकी है। 100 दिन में महंगाई कम करने और बार बार गरीबी हटाओं की घोषणा करने वाली कांग्रेस ने जनता के साथ विष्वासघात किया है। श्री शिवराज सिंह चौहान ने जाल बिछाने वाले बहेलिया की कहानी सुनाकर जनसैलाब को उद्वेलित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने देष में विकास और सुषासन करके राज्यों को विषेष रूप से विकसित किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विकास और सुषासन के प्रतीक के रूप में देष में उभरे है। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का मिषन 272 $ और मध्यप्रदेष में मिषन 29 को सफल बनाकर केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाए। केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने से मध्यप्रदेष में विकास का चक्र तेजी से घूमेगा। छिंदवाड़ा से चैधरी चन्द्रभान सिंह लोकसभा सदस्य विजयी होंगे उनके साथ मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान और देष के होनहार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की संयुक्त शक्ति से छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के अलावा मध्यप्रदेष का आदिवासी अंचल प्रगति के नए क्षितिज पर पहंुचेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे गांव गांव पहुंचे अलख जगाए और कमल के समर्थन में जनता को उर्जित करें। मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर स्वर्णिम मध्यप्रदेष के विकास का लक्ष्य पूरा करने में भागीदार बनने का आग्रह किया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!