ग्वालियर। चुनाव आयोग को होने वाली शिकायतों में कुछ पर कार्यवाही होती है और कुछ को बिना फरियादी से पूछे या बिना तथ्यों की जांच किये, जांच के नाम पर निचले अधिकारियों की रिपोर्ट पर नस्तीबद्ध कर दिया जाता है।
चुनाव आयेाग पर वर्षाें से जमे अधिकारी भारी पड़ रहे हैं, गलत भ्रमित जानकारियां देकर चुनाव आयोग को गुमराह किया जाता है।
सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स एवं सोसायटी 7 साल से अधिक समय से जमे हैं। बिजली कंपनी के महाप्रबंधक शहर के अलावा आधा दर्जन अधिकारी कई सालों से जमे हैं, इसके अलावा फर्म्स एवं सोसायटी के प्रदेश के रजिस्ट्रार करीब 17 साल से एक ही जगह जमे हैं, इसी प्रकार अंचल की नगर पालिकाओं, नगर निगम, तहसील, राजस्व पुलिस आदि विभागों में कई-कई सालों से शासन के नियमों के विरूद्ध अधिकारी, कर्मचारी जमे हैं।
वैसे तो शिकायतों पर कार्यवाही होती नहीं, चुनाव के समय जब इनकी शिकायतें होती हैं, तब भी इन अधिकारियों द्वारा चुनाव आयोग को गुमराह कर दिया जाता है और फिर 5 साल के लिये जनता को लूटने लग जाते हैं। चुनाव आयोग तथ्यों पर ध्यान नहीं देता। इस कारण शिकायत करने वालों को हतोत्साहित किया जाता है और अधिकांश शिकायतों को झूठी बताकर नस्तीबद्ध कर दिया जाता है, जबकि चुनाव आयोग को 3 साल से अधिक समय से जमे जमींनी अधिकारियों को समय सीमा देखकर बदलना चाहिए परंतु फरियादी को घुमा-फिराकर अधिकारियों को बचाया जाता है।
एक शिकायतकर्ता ने नाम न छापने की शिकायत पर बताया कि चुनाव आयोग को नीचे स्तर के अधिकारी गलत जानकारी देकर गुमराह कर रहे हैं, तथ्यों की बजाय अन्य मुद्दों पर उलझाकर वर्षों से जमे अधिकारियों को बचा लिया जाता है। दिखावे के लिये पूरे प्रदेश में 4-6 अधिकारी बदल दिये जाते हैं। चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव हेतु शिकायतों के तथ्यों पर ध्यान देकर कार्यवाही अपेक्षित है।
विकास की गाड़ी में दूसरा पहिया लगाने भाजपा को जितायें: मुख्यमंत्री
ग्वालियर। दतिया, श्योपुर, कैलारस, कस्बों में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुये, मुरैना, श्योपुर के भाजपा प्रत्याशी अनूप मिश्रा और दतिया, भिंड संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी भागीरथ प्रसाद के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील करते हुये कहा कि म.प्र. में विकास की गाड़ी अभी सिर्फ एक पहिये पर चल रही है। इसलिये केन्द्र में भाजपा की सरकार बनाने और विकास की गाड़ी में दूसरा पहिया लगाने के लिये, अनूप मिश्रा और भागीरथ प्रसाद को जिताना आवश्यक है, उन्होंने प्रदेश में भाजपा की सरकार द्वारा किये गये विकास कार्र्याें को बताते हुये, केन्द्र सरकार द्वारा सहयोग न करने की बात कही। व अनूप मिश्रा के जल संसाधन मंत्री रहते हुये, चंबल नहर की योजना बनाने की बात बताते हुये कहा कि आज नहर का पानी श्योपुर से भिंड तक पहुंच रहा है। दतिया में भागीरथ प्रसाद के लिये सभा को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश के किसानों को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, ना ही आत्महत्या के लिये मजबूर होना पड़ेगा। भाजपा शासनकाल में कोई भी किसान न भूखा मरेगा न ही कोई किसान आत्महत्या करेगा। सेंवढ़ा क्षेत्र को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने का आश्वासन भी दिया। दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा केबिनेट स्वास्थ्य मंत्री तथा अवधेश नायक, लवकुश सिंह गुर्जर, विधायक घनश्याम पिरोनिया, प्रदीप अग्रवाल विधायक, प्रवीण गोस्वामी, भगवत सिंह चैहान, गुलाव शिवहरे, सुकर्ण सिंह तोमर, गोविन्द नागिल, रामेश्वर, महेन्द्र जाट, विनोद गुप्ता आदि उपस्थित थे। कैलारस में मुख्यमंत्री ने कहा कि जान भी जाये पर भरोसा नहीं टूटने दूंगा। सेवक मानकर विजय का आशीर्वाद दें।
अटल जी के बाद देश में मोदी की स्वीकार्यता बढ़ी: नरेन्द्रसिंह
ग्वालियर। लोकसभा ग्वालियर भाजपा प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने घाटीगांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुये, कहा कि अगर देश में किसी भाजपा नेता की जनमानस में स्वीकार्यता बढ़ी है, तो बो नाम नरेन्द्र मोदी का है। वे पीएम के उम्मीदवार हैं और भाजपा के सत्ता में आने पर वो ही प्रधानमंत्री होंगे। नरेन्द्रसिंह ने कहा कि मैं आर्य नगर मुरार का निवासी हूँ। बाहर का नहीं हूं, ग्वालिर ही मेरी कर्म भूमि हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर सीट भाजपा के खाते में जायेंगी और प्रदेश मंे 29 सीटें मोदी लहर के चलते भाजपा जीतेगी। श्री तोमर ने कहा कि कांगे्रस में भगदड़ मची है, उनके पास बताने को कुछ नही हैं। लोकतंत्र में रथ के दो पहियों जिनमें एक राज्य का और एक केन्द्र का होता है, राज्य के पहिये को तो मजबूत बना दिया अब केन्द्र के पहिये को मजबूत बनाओ ताकि विकास को गति मिल सके। उन्होंने कहा कि मैं आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा। ग्राम पाटई में सरपंच बेटीबाई तथा गुलावसिंह किरार, लाखनसिंह, भागीरथ बाथम, मूलचन्द्र यादव, अतुल दुबे, ओमप्रकाश, सूबेलाल आदि ने स्वागत किया। श्री तोमर ने कांग्रेस और बसपा दोनों पर हमला बोलते हुये कहा कि वोट सोच समझकर डालें, कांग्रेस, बसपा दोनों खरीद फरोख्त करती हैं। भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी तथा राकेश जादौन केबिनेट मंत्री, श्रीमती मायासिंह व देवेन्द्र प्रतापसिंह तोमर ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जन संपर्क किया।
डाक विभाग में अव्यवस्था
ग्वालियर। डाक विभाग में मोबाइल और ईमेल आने के बाद चिट्ठी का महत्व कम हो जाने से विभाग द्वारा भी उदासीनता वरती जाकर नियमित रूप से पत्र पेटियों से डाक नहीं निकलवाई जाती और उनके रख-रखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। कुछ लोग चिट्ठी इन डिब्बों में डाल जाते हैं, तो कई-कई दिन तक डाक न निकलने से समय पर डाक नहीं पहुंच पाती केबल डाक घरों पर ही, डाक पेटी नजर आती हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, चैराहे तथा अन्य प्रमुख स्थानों पर डाक पेटी या तो हटा ली गई हैं, या चोरी हो गई हैं, कई जगहों पर विभाग की लापरवाही से डाक पेटी खुली व टूटी पड़ी हैं।
पे्रमी जोड़े ने मांग सुरक्षा
ग्वालियर। घर से छिपकर शादी करने वाले प्रेमी जोड़े जनकगंज थाना क्षेत्र के हनुमान बांध तारागंज निवासी आरती पुत्री राजेन्द्र तोमर ने दीपक जैन से आर्य समाज में 7 माह पहले शादी कर ली थी। उसके बाद से पति पत्नी के तरह रह रहे थे। शादी पर उसके पिता राजेन्द्र, चाचा नवलसिंह, वीरेन्द्र, विजय नाराज थे, आयेदिन धमकाते थे। आरती व दीपक जैन ने अपनी जान को खतरा बताते हुये, एसपी कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की मांग की। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।
अवैध पिस्टल लेकर घूम रहा था कांग्रेसी नेता का बेटा
ग्वालियर। महाराजपुरा थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर सीएसपी राहुल लोढ़ा के नेतृत्व में पुलिस बल ने गिरगांव में कांग्रेस नेता भीकम सिंह गुर्जर के घर दविश देकर 9 एमएम की देशी पिस्टल रखी मिली तथा एक दर्जन कारतूस भी मिले। पुलिस ने सुरेन्द्र के खिलाफ 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया।
खेत के बिवाद पर वृद्ध महिला की हत्या
ग्वालियर। झांसी रोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केदारपुर में खेत से रास्ता निकालने के पूर्व से हो रहे बिवाद के चलते सोनू और रामवीर गेहूँ भरकर रतनसिंह के खेत से टेªक्टर ट्राॅली निकाल रहे थे, इस पर दोनों में बिवाद हुआ। बेटे रतनसिंह के साथ बिवाद होते देख माँ कलावती 75 वर्ष उसे बचाने आई तो उसे भी आवेश में भरे आरोपियों ने धक्का दे दिया, जमींन पर पड़े पत्थर पर गिरने से वृद्धा वेहोश हो गई। अस्पताल ले जाने पर डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरोपी फरार हैं, गांव में पुलिस लगा दी गई है, आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
श्रीधाम एक्सप्रेस से पार्सल वोगी से 25 लाख का सामान चोरी
ग्वालियर। भोपाल से ग्वालियर आ रही श्रीधाम एक्सप्रेस से पार्सल वोगी से 25 लाख रूपये का माल चोरी हो गया, जिसमें 7 लाख की सरकारी दवाएं भी शामिल हैं। पटेलकार्गो कंपनी के संचालक योगेन्द्र सोनी ने 15 पार्टियों का माल बुक कराया था, गार्ड केबिन के पास बनी पार्सल वोगी से कम्प्यूटर पाट्र्स हर्वल दवाएं एवं अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया। गार्ड से कहने पर उसने पार्सल वोगी की सील टूटी होने की बात कही। टेªन की पार्सल वोगी में संभवतः रेल कर्मचारियों की सांठगांठ से ही इतनी बड़ी संभव है। चोरियां छोटी-मोटी रोज होती है, पैकिट फटे बताकर फरियादी को टरका दिया जाता है, किस वोगी में क्या कीमती माल है, रेल कर्मचारियों के सिवाय कोई नहीं जानता। लाखों की चोरी होने के बाद भी आरपीएफ द्वारा मामला दर्ज करने से इंकार करने पर लुटा पिटा व्यापारी रेल प्रबंधन से मदद के लिये गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई कायमी नहीं हुई थी।
चुनाव बिगाड़ने लाये 44 कट्टे, 3 पिस्टल सहित 9 गिरफ्तार
ग्वालियर। पुलिस ने चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने के लिए लाये गये 44 कट्टे 3 पिस्टल और दो लक्जरी वाहन जप्त कर चन्द्रभान उर्फ योगी जनवार निवासी हजीरा, देवेन्द्र सिंह जादौन निवासी गोरमी, जीतू गुर्जर निवासी भिंड, मंटू तोमर अम्बाह, गौरव भदौरिया आदि को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त लोगों पर वाहन चोरी, हथियार तस्करी तथा स्मैक सप्लाई के गंभीर आरोप हैं, एएसपी क्राइम प्रतिभा मैथ्यू ने बताया कि पुलिस ने 9 शातिर अंतर्राजीय बदमाशों को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किये हैं, ग्वालियर थाना पुलिस और क्राइमब्रांच के संयुक्त प्रयासों से यह कार्यवाही हुई।
प्रमोद वर्मा ग्वालियर के नए एसपी
ग्वालियर। ग्वालियर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह को कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग द्वारा हटाये जाने के बाद प्रमोद वर्मा को ग्वालियर का पुलिस कप्तान बनाया गया है। प्रमोद वर्मा अभी भोपाल सातवीं वटालियन के कमांडेंट के रूप में पदस्थ हैं।
व्यापारियों को सुरक्षा दूंगा: अशोकसिंह
ग्वालियर। कांग्रेस उम्मीदवार अशोकसिंह ने प्रमुख बाजारों में जनसंपर्क करते हुये, व्यापारियों से कहा कि ग्वालियर वर्षों से आपसी भाई चारे का शहर है मैं व्यापारियों की सुरक्षा के लिये हमेशा तत्पर रहूंगा। मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि आपका एक-एक वोट सुरक्षा और विकास देगा। नया बाजार चैराहे, दौलतगंज, महाराज वाड़ा, टोपी बाजार, सराफा बाजार, डीडवाना ओली, छप्पर वाला पुल, ग्राम पटवारी तथा पोहरी, करैरा में जनसंपर्क किया जगह-जगह उनका भविष्य स्वागत हुआ। कांग्रेस नेता डाॅ0 रघुनाथ राव पापरीकर, चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्णदास गर्ग, काशीराम दहलवार, डाॅ0 दर्शनसिंह, पूर्व सांसद रामसेवक सिंह, श्रीमती रश्मि पवार, नवीन परांडे, सुरेश पहलवान, वीरसिंह तोमर, श्रीमती विमला पाल, बलराम ढींगरा, अरविन्द चैहान, अंगद सिंह बघेल, हुकुम सिंह बघेल, भातर रत्नाकर, सुरेश बसंल, मोहन माहेश्वरी, श्रीचंद बलेचा, कैलाश गुप्ता, अजयसिंह चैहान आदि ने स्वागत किया।
प्री-पीजी फर्जीवाड़ा: डाॅ0 अमित और डाॅ0 नेहा एडमिशन निरस्त
ग्वालियर। जीआरएमसी में सत्र 2012 बैच के रेडियोलाॅजी और गायनिक विभाग से पीजी कर रहे, डाॅ0 अमित जैन और डाॅ0 नेहा शिवहरे का एडमिशन निरस्त कर दिया गया। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव तथा डीएमई के निर्देश पर डाॅ0 अमित जैन और डाॅ0 नेहा शिवहरे के प्रवेश निरस्त करने की पुष्टि डाॅ0 ज्योति बिंदल प्रभारी डीन ने की है।
प्रमुख सचिव जुलानिया पर गिर सकती है अवमानना की गाज
ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर खण्डपीठ के जस्टिस एसके गंगेले और जस्टिस बीडी राठी की युगल पीठ ने याची हरदास की ओर से दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुये, जल संसाधन विभाग के जबाब पर नाखुशी जताते हुये, प्रमुख सचिव राधेश्याम जुलानिया से जबाब तलब किया है। स्पष्ट जबाब न दिये जाने की स्थिति में मौखिक चेतावनी भी दी है कि कोर्ट को मजबूरन प्रमुख सचिव को 30 दिन के लिये जेल भेजने का आदेश देना पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार गोहद में वेसली बांध के डूब प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं दिये जाने के मामले में लगाई कई याचिका पर प्रदेश शासन को कड़ी फटकार लगाई है। याची पक्ष के अधिवक्ता पवन द्विवेदी के मुताबिक 20 पूर्व गोहद में वेसली पर बांध के निर्माण के लिये 300 किसानों की जमींन ली गई थी, लेकिन इन्हें आज तक मुआवजा नहीं दिया गया है। कोर्ट पूर्व में भी मुआवजा देने के आदेश कर चुका है। उधर जल संसाधन विभाग का कहना है कि बांध की ऊँचाई घटा दी है, इसलिये अब मुआवजा दिये जाने की जरूरत नहींे हैं, हाईकोर्ट ने इस जबाब पर खासी नाराजगी जताई, सुनवाई के दौरान अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी मौजूद थे।
किशोरी का अपहरण करने के बाद कट्टों से फायरिंग फैली दहशत
ग्वालियर। गैंगरेप की शिकार हुई लड़की द्वारा उमरी भिंड थाने में मामला दर्ज कराने के बाद गांव रूर निवासी 16 वर्षीय किशोरी को गांव विलाव निवासी आरोपी जितेन्द्र यादव, उमेश यादव और चरण सिंह, वीरेन्द्र यादव, जितेन्द्र ठाकुर के द्वारा आधी रात को पहुंचकर परिजन के साथ सो रही बालिका का हथियारों की नौंक पर अपहरण कर लिया तथा गांव वालों द्वारा विरोध करने पर उन पर फायरिंग की गई। जिन बदमाशों ने अपहरण किया 25 दिन पहले उन लोगों ने दुष्कर्म किया था। भिंड के रौंद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर फरियादी परिवार गायब हो गया। बेटी को बदमाशों से छुड़ाने की कोशिश की तो कट्टों से परिजनों को पीटा गया। इस प्रकरण में 9 मार्च को बालिका के साथ दुष्कर्म होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश में ढील देने के कारण यह हादसा होना बताया गया। डाॅ0 आशीष, एसपी भिंड का कहना है कि मामला गंभीर है बहुत जल्द हम आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।
माॅडल स्कूल के मूल्यांकन को लेकर, ठेकेदार अधिकारी भिड़े
ग्वालियर। माॅडल स्कूल का मूल्यांकन करने के लिये भितरवार कस्बे में शासन के निर्देश पर आई टीम से ठेकेदार भगवती सिंघल और मूल्यांकन करने हेतु आई टीम में शामिल उपयंत्री संतोष घनघोनियां में बिवाद हो गया। ठेकेदार का कहना था कि वर्ष 2013 में जब स्कूल का निर्माण कार्य कराया गया तब अधिकारी मौजूद थे, उन्हीं के सामने माॅडल स्कूल की नींव डाली गई। वर्तमान में भवन तैयार है, ऐसी स्थिति में नींव का मूल्यांकन कैसे किया जा सकता है। इसी बात पर दोनों में झूमाझटकी हो गई और टीम वापिस ले गई। ठेकेदार भगवती सिंघल का कहना है कि 60 लाख का भुगतान नहीं हुआ है, मूल्यांकन करने वाले अधिकारियों से जब भुगतान की बात की तो 25 प्रतिशत कमींशन मांगा गया और मना करने पर अधिकारियों ने अभद्र व्यवहार किया।
मैरिज गार्डन खोलने के लिये, लेना होगा लायसेंस
ग्वालियर। म.प्र. इंदौर की हाईकोर्ट बैंच के आदेश पर नगरीय प्रशासन विभाग ने नगरीय निकायों को मैरिज गार्डनों को नियमों के तहत लायसेंस देने के लिये कहा है, इसमें मैरिज गार्डन खोलने के लिये नगर पालिका या नगर निगम से लायसेंस लेना होगा। मैरिज के आवेदन पर दावे आपत्ति मांगे जायेंगे। अगर आम लोग या किसी सरकारी तंत्र की ओर से आपत्ति लगाई जाती है तो अनुमति नहीं दी जायेगी। मैरिज गार्डन का कम्प्यूटराइज्ड ले आउट देना होगा। महिला पुरूषों के अलग-अलग सुविधा घर, कुल क्षेत्रफल का 25 फीसदी पर पार्किंग आने-जाने के अलग-अलग रास्ते, अग्नि शमन यंत्रों का इंतजाम, रास्तों की न्यूनतम चैड़ाई 40फीट, कचरा, संग्रहण व गंदे पानी की निकासी का पर्याप्त इंतजाम व वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा सरकारी शुल्क देने होंगे। क्षेत्र के हिसाब से 2,3,4 गार्ड तैनात करने होंगे, जनरेटर का रूम ऐसी जगह होगा। जहां आसपास के रहने वालों को किसी तरह की कोई समस्या पैंदा न करे और ना ही प्रदूषण फैलाये।