भोपाल। आरटीओ, ट्रेफिक पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम ने संडे को होशंगाबाद रोड पर ट्रेफिक जांच की। इस जांच के दौरान एक सफारी जीप का भी चालान बनाया गया जिस पर पीली बत्ती लगी हुई थी।
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मनोज तिवारी के नेतृत्व में आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने होशंगाबाद रोड पर वाहनों की जांच की। वाहनों की जांच के दौरान अपैक्स बैंक में प्रबंध संचालक आरएस गर्ग का बेटा रौनक गर्ग अपने दोस्तों के साथ भोजपुर मंदिर से लौट रहा था। जांच दल ने उसे भी पकड़ लिया। वो अपने पापा की सफारी जीप में सवार था जिस पर पीली बत्ती लगी हुई थी। रोनक के लाख गिड़गिड़ाने पर भी आटीओ अधिकारी नहीं माने और इसलिए चालान बना दिया क्योंकि सफारी पर हूटर लगा हुआ था।
नियमों के तहत कार्रवाई
कई वाहन मालिकों ने कार्रवाई के दौरान बनाए जा रहे चालान की राशि को लेकर आपत्ति की। इसको लेकर कई वाहन चालक और जांच दल के अफसरों के बीच नोकझोंक हुई। कई बार वाहन मालिकों ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने भी गुहार लगाई, लेकिन न्यायिक मजिस्ट्रेट तिवारी का कहना था कि जो भी चालानी कार्रवाई की जा रही है वो नियमों के तहत की जा रही है।
सीएम हाउस बात कर लो
होशंगाबाद रोड की तरफ से आ रहे ओवर लोडिंग आॅटो चालक को रोका गया तो उसने कहा कि साहब चालाना बनाने से पहले सीएम हाउस बात कर लो। उसके बाद चालाना बनाना। इस पर परिवहन विभाग के आरटीआई प्रमोद कापसे ने कहा कि पहले चालाना बनवा ले। उसके बाद बात करा देना न्यायिक मजिस्ट्रेट साहब से।
बसों के यात्री हुए परेशान
जांच के दौरान यात्री बसों की रोकरोक कर जांच की गई। इस दौरान बस मालिकों के पास बसों के पूरे कागजात नहीं होने और बसों की फिटनेस नहीं होने के चलते चालान बनाए गए। इस दौरान बसों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।