राजगढ़ से प्रेम वर्मा। जिले के कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आनंद कुमार शर्मा ने आज दो मीडिया कर्मियो के खिलाफ़ जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है। यह कार्रवाई रासुका के तहत की गई।
जारी आदेश के मुताबिक आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त रहने, समाज विरोधी गतिविधियां घटित करने, अधिकारियो और आम जनता को भयभीत एवं आतंकित करने के कारण मीडिया कर्मी अनूप सक्सेना और लखन जाटव निवासी राजगढ़ को 6 माह के लिए राजगढ़ जिले और इससे लगे सीमावर्ती जिले गुना, शाजापुर, आगर मालवा, भोपाल, सीहोर, विदिशा जिले की सीमाओ के बाहर चले जाने के आदेश पारित किये गए है।