उमा भारती ने लिया यूटर्न, कहा: मैने कब बताया मोदी को 'खराब वक्ता'

नई दिल्ली। मोदी को 'खराब वक्ता' बताने वाली बीजेपी की आक्रामक नेता उमा भारती ने अब इस पूरे प्रकरण के लिए मीडिया को जिम्मेदार बताया है। मीडिया पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोग एक षडयंत्र का शिकार होकर बीजेपी नेताओं के 'आपसी मतभेद' दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

उमा भारती ने कहा, 'मेरी बातों को काट-छांट कर दिखाया जा रहा है। मुझे ऐसा लग रहा है कि बीजेपी नेताओं के आपसी मतभेद दिखाने के लिए एक षडयंत्र चल रहा है और इसका शिकार मीडिया भी हो रहा है।'

उमा भारती ने कहा था मोदी अच्‍छे वक्‍ता नहीं हैं। मोदी की सभाओं में उमड़ने वाली भीड़ उनका भाषण सुनने नहीं, बल्कि समर्थन जताने के लिए जुटती है। उमा के बयान के बाद कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी ने भी मंगलवार को कहा, "उमा भारती जी सही कह रही हैं। मोदी जी के भाषणों में कोई दम नहीं होता।"

भोपाल से लड़ने की चर्चा पर हुआ था हल्ला
पिछले दिनों उमा भारती और बीजेपी के बीच मतभेद की भी चर्चा थी। कहा जा रहा था कि उन्होंने झांसी के बजाय भोपाल से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। हालांकि, बाद में उन्होंने इन खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया था। उन्होंने इस चर्चा को आधार बनाते हुए यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के ही कुछ नेता उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।

रायबरेली से लड़ने की चर्चा
इसके बाद रामदेव ने बीजेपी को सुझाव दिया कि उमा को रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा जाए। इसे लेकर भी कई दिन उहापोह की स्थिति रही। हालांकि, बाद में उन्होंने साफ किया कि वह झांसी से ही चुनाव लड़ेंगी।

मोदी के खिलाफ हमलावर रही थीं उमा
उमा भारती को 2005 में बीजेपी से निकाल दिया गया था। वह मोदी की काफी तीखी आलोचना करती थीं। व्हाट्सएप और सोशल मीडिया में इन दिनों उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ है, जिसमें वह नरेंद्र को 'विनाश पुरुष' कहती दिख रही हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!