ग्वालियर। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में स्वयं को टीटीई बताकर अशोक कुमार नामक रेलवे टैक्नीशियन ने कई लोगों के टिकट चैक कर वसूली की।
कोच कंडक्टर बाबू खांन ने शंका होने पर पूछताछ की तो कोच कंडक्टर पर हमला कर वह अपने तीन-चार साथियों के साथ झांसी स्टेशन पर उतर कर भाग गया।
इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को की गई है, उल्लेखनीय है कि सिविल ड्रेस में स्वयं को फ्लाइंग और मजिस्ट्रेट चैकिंग से संबंधित बताकर चार-छह लोग बिना पहचान के चाहे जिस गाड़ी में यात्रियों को चैकिंग के नाम पर आतंकित करते हैं तथा अवैध वसूली भी करते हैं व पूछने पर झगड़ने व यात्रियों को बंद कराने की धमकी देते हैं। विशेषकर महिला यात्रियों के साथ वाले परिवार इन चैकिंग दस्तों का निशाना बनते हैं चूंकि यात्री को आगे यात्रा करना होती है, इसीलिये प्रायः सेवा शुल्क देकर यात्री अपना पिण्ड छुटाते हैं। इसी क्रम में संभवतः नकली टीसी टिकट चैकिंग के नाम पर बसूली करते हैं
रेत माफिया, फायरिंग में लगी जवान को गोली
ग्वालियर। मुरैना देवरी घडि़याल केन्द्र के सामने चैक पोस्ट पर रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राॅली रोकने पर रेत माफिया ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिस पर एक गोली एसएएफ हवलदार विश्वनाथ पुत्र रामनारायण 48 की पीठ में लगी। एसएएफ ने भी फायरिंग की, लेकिन माफिया के लोग रेत से भरे आठ ट्रेक्टर ट्राॅली लेकर भाग निकले, घायल की रीड की हड्डी के पास गोली लगने से ग्वालियर रैफर किया गया। घटना के बाद एसपी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने बंधा गांव में दविश दी। लेकिन मय बच्चों परिवार के घर से आरोपी गायव थे।
डिप्टी सीसीएम रेलवे ने किया निरीक्षण
ग्वालियर। डिप्टी चीफ काॅमर्शियल मैनेजर पीके पाण्डेय ने केंटीन, पूछताछ केन्द्र, प्लेटफाॅर्म की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार के लिये निर्देश दिये। स्टेशन पर सीसीटीव्ही कैमरे बंद होने पर नाराजगी जताई। महिला वेटिंग रूम में कर्मचारी के टेबिल पर अवांछित मोबाइल नं. लिखे होने पर तुरंत टेबिल बदलवाने के निर्देश दिये। केंटीन में गंदा फर्श देखकर नाराजगी व्यक्त की।
मुरैना में भाजपा का काम देखा था मालवीय ने
ग्वालियर। रिश्वत लेते पकड़ी गई आयकर विभाग की डिप्टी कमिश्नर पूनम राय के पति भाजपा नेता गणेश मालवीय का मुरैना से भी नाता रहा है। वर्ष 2009 में भाजपा की मीडिया सेल का काम देखने कुछ दिन मुरैना में भी मालवीय रहे थे और पार्टी की ओर से विज्ञप्तियाँ जारी की थीं। भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी ने इसकी पुष्टि की है, गणेश मालवीय ने भाजपा के बड़े नेताओं के संपर्क के नाम पर स्थानीय नेताओं को भी अपने प्रभाव में ले लिया था।
टंकी फटने से युवक की मौत
डबरा। आंतरी थाना क्षेत्र में जनमित्र केन्द्र के पास मुर्गी फार्म स्थित पानी की टंकी फटने से टंकी के पास नहा रहे मजदूर मजीरा पुत्र छोटेलाल धानुक 40 निवासी खेड़ापति मोहल्ला की टंकी के सीमेंट मिट्टी के मटेरियल तथा पानी के प्रेशर से मौत हुई, पुलिस ने टंकी मालिक शानू उर्फ मामू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद कुछ आक्रोशित लोगों ने जाम भी लगाया था, जो पुलिस ने खुलवा दिया।
हथियारों की खेप पकड़ी
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव से 15 दिन पहले भिंड पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध हथियार, 7 कट्टे, 1 बाइक लहार रोड़ चैराहे पर सूरजसिंह पुत्र सूबेदारसिंह भदौरिया निवासी चिलौंगा थाना चिरपुरा को गिरफ्तार कर हथियार जप्त कर लिये वह मैंनपुरी से बाइक क्रमांक एमपी 30 एमएफ 5421 से मैंनपुरी से खरीदकर रायसेन सप्लाई के लिये जा रहा था। एएसपी भिंड धर्मवीरसिंह ने इसकी पुष्टि की है। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि मैंनपुरी से 1300 में कट्टा खरीद कर रायसेन में 4500 रू. में बेचता था।
सिंधी समाज ने धूमधाम से मनाया भगवान झूलेलाल का जन्मदिन
डबरा। सिंधी समाज के इष्ट वरूण देवता भगवान झूलेलाल का जन्मदिन चेतीचांद उत्सव धूमधाम से मिलजुलकर मनाया। इस अवसर पर सिंधी बाजार के पास स्थित झूलेलाल मंदिर से सुबह पूजा अर्चना कर पूरे समाज के लोगों ने इकट्ठे होकर परंपरागत ढंग से झूलेलाल भगवान की शोभा यात्रा निकाली जो सराफा बाजार, सुमंगला स्कूल रोड़, जोगेन्द्र रोड़, ठाकुर बाबा रोड़, पुराना बस स्टेंड, कमल टाॅकीज रोड़, ढीमरपुरा, सांई बीरवल दास आश्रम, संत प्रेमप्रकाश आश्रम, एसबीडी धाम होते हुये पंचायती गुरूद्वारे एवं लद्धाराम गुरूद्वारे आदि स्थानों पर होते हुये, शहनाई गार्डन पहुंची।
जहाँ पवित्र ज्योति की पूजा अर्चना कर विधिविधान से स्थापना की गई उसके बाद सिंधी बाजार चैराहे पर झूलेलाल मंदिर के पास हर वर्ष की तरह हवन किया गया। जिसमें सुख समृद्धि शांति की दुआ मांगी। शहनाई गार्डन में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया एवं प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। इस आयोजन में स्थानीय सिंधी समाज के संत श्री सांई श्रीचन्द, प्रेमप्रकाश आश्रम के प्रमुख सांई छोटूराम का विशेष सहयोग रहा। सुन्दर संतवानी, अशोक अमुलानी, बसंत वाधवानी, सेवकराम गंगाराम रोहिरा, बसंत कुकरेजा, तुलसीदास मंगतानी, गोकुलमल, सुरेन्द्र हिन्दुजा, प्रवीण चन्दानी, सुनील, महेश जीवतानी, टहलराम, द्वारिका हुकवानी, अशोक संतवानी, हीरानंद, गुड्डा मंगतानी, सुरेन्द्र हवलानी, वन्नामल, जीवनमल, संजय आहूजा, दिलीप मेघानी, महेश हवलानी, चन्द्रप्रकाश मूरजानी तथा समाज के वरिष्ठ लोगों का विशेष सहयोग रहा।